Navratri Havan Mantra: नवरात्रि हवन मंत्र, विधि, सामग्री सबकुछ जानें यहां

Navratri Havan Mantra Vidhi: अगर आप नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि पर हवन करने की सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कैसे हवन संपन्न करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां आप जानेंगे नवरात्रि हवन की विधि, मंत्र और सामग्री लिस्ट।

Navratri Havan Mantra Vidhi In Hindi

Navratri Havan Mantra Vidhi (नवरात्रि हवन विधि मंत्र): नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर हवन करने की परंपरा है। मान्यता है हवन पूजन करने से माता प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देती हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व के समापन पर हवन करने का विशेष महत्व बताया गया है। नवरात्रि हवन सामग्री (Havan Samagri) की बात करें तो इसके लिए आपके पास एक हवन कुंड होना चाहिए। साथ ही आम की लकड़ियों, घी, कपूर और आहुति देने वाली सामग्रियों की जरूरत होगी। नवरात्रि हवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अब जानिए नवरात्रि हवन मंत्र (Navratri Havan Mantra In Sanskrit)।

नवरात्रि हवन विधि मंत्र सामग्री (Navratri Havan Vidhi Mantra । Navratri Havan At Home)

इन 5 मंत्रों से 5 बार शुद्ध देसी घी की आहुति दें।

  • ॐ प्रजापतये स्वाहा।
  • ॐ इन्द्राय स्वाहा।
  • ॐ अग्नये स्वाहा।
  • ॐ सोमाय स्वाहा।
  • ॐ भूः स्वाहा।
Durga Navami 2024 Puja Muhurat
End Of Feed