Navratri Havan Samagri List: नवरात्रि हवन पूजा की सामग्री में क्या-क्या चीजे हैं शामिल, देखें पूरी लिस्ट यहां

Navratri Havan Samagri List 2023: नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन से पहले हवन यज्ञ किये जाने की परंपरा है। मान्यता है कि अगर पूजा के साथ हवन किया जाता है तो पूजा का दोगुना फल प्राप्त होता है। यहां देखें नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट।

navratri havan samagri list

Navratri Havan Samagri List 2023

Navratri Havan Samagri List 2023: नवरात्रि पर्व के आखिरी दिन कन्या पूजन से पहले हवन किए जाने का विधान है। कहते हैं हवन करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त हो जाता है। नवरात्रि हवन में कई चीजों की जरूरत पड़ती है। जैसे हवन पूजा के लिए हवन कुंड, आम की लकड़ी, कपूर, लौंग, चावल, शुद्ध घी, आम या केले के पत्ते का होना जरूरी है। हवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए हवन करने से पहले स्नान कर साफ वस्त्र धारण कर लें और जहां हवन करना है उस स्थान को भी गंगाजल से शुद्ध कर लेना चाहिए। अब जानिए हवन सामग्री लिस्ट संपूर्ण।

नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट (Navratri Havan Samagri List pdf)

  • हवन कुंड
  • शुद्ध घी
  • आम की लकड़ी
  • कपूर
  • लौंग
  • चावल
  • आम या केले के पत्ते
  • अगरबत्ती
  • सूखा नारियल
  • लाल कलावा
  • रोली चंदन
  • पान के पत्ते
  • 5 प्रकार के फल
  • मिठाई
  • गंगाजल
  • सुपारी
  • चरणामृत
  • गुग्गल
  • लोबान
  • शहद
  • लाल कपड़ा
  • फूलों की माला
  • हवन सामग्री

नवरात्रि अष्टमी और नवमी हवन मुहूर्त 2023 (Navratri Ashtami And Navami Havan Muhurat 2023)

नवरात्रि हवन पूजा के लिए 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर का शुभ मुहूर्त रहेगा। कुछ लोग नवरात्रि अष्टमी को यानि 22 अक्टूबर को हवन करेंगे तो कुछ नवरात्रि नवमी यानि 23 अक्टूबर को हवन करेंगे। हवन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से शुरू होगा।

नवरात्रि हवन पूजा विधि (Navratri Havan Puja Vidhi)

स्नान कर पूजाघर की अच्छे से सफाई कर लें। फिर माता की चौकी सजाएं। उन्हें धूप, दीप और मिष्ठान अर्पित करें। इसके बाद हवन कुंड को रखें और उसमें आम की लकड़ियां डालें। लकड़ियों को कपूर और घी की सहायता से जला लें। फिर हवन सामग्री को एक थाली में डालें और उसमें घी मिला लें। मंत्रों का उच्चारण करते हुए हवन कुंड में आहुति दें। फिर नारियल पर लाल कपड़ा लपेटकर इसे कलावे की सहायता से बांध लें। इस नारियल को मंत्रों का जाप करते हुए हवन कुंड में अर्पित कर दें। अंत में बची हुई सभी सामग्री हवन की अग्नि में डाल दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited