Navratri Mata Ke Bhajan 2024: हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम मां शेरोंवाली...... यहां देखें माता रानी के मधुर भजन के लिरिक्स

Navratri Mata Ke Bhajan 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज यानि 3 अक्टूबर 2024 से हो गई है। नवरात्रि में माता रानी के भजन बहुत सुने और गाए जाते हैं। यहां पर हम माता रानी के प्रसिद्ध भजनों के लिरिक्स लेकर आए हैं।

Navratri Mata Ke Bhajan

Navratri Mata Ke Bhajan

Navratri Mata Ke Bhajan 2024: नवरात्रि का पर्व देवी उपासना का पर्व है। ये मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होता है। इस समय में माता रानी धरती लोक पर अपने भक्तों के बीच में आती हैं और उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उनको आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी को प्रसन्न करने के लिए माता के मधुर भजन सुन और गा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग नवरात्रि में मां दुर्गा के मधुर भजन सुनते हैं और गाते हैं। उनपर माता की कृपा बनी रहती है। यहां हम आपके के लिए मां के प्रसिद्ध भजनों की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां देखें माता रानी के भजन के लिरिक्स और लिस्ट।

Navratri Mata Ke Bhajan List 2024 (नवरात्रि भजन लिस्ट)

  • मां अपने द्वारे बुला ले मुझे
  • प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
  • मैया तार दे
  • मैं बालक तू माता
  • हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
  • दुर्गा है मेरी मां
  • चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
  • आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा
  • तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये
  • मेरीअंखियों के सामने ही रहना
  • अमृत की बरसे बदरिया

Navratri Mata Ke Bhajan Lyrics (नवरात्रि भजन लिरिक्स)

1. हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स

काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊंचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम।
ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
भुजती जोत जगाई।
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।
हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए।
दुश्मन थर थर कांपे मां,
जब तू गुस्से में आये।।

2. तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये लिरिक्स

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

3.दुर्गा है मेरी मां

जयकारा… शेरोवाली का
बोलो सांचे दरबार की जय
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
बोलो जय माता दी, जय हो
बोलो जय माता दी, जय हो
जो भी दर पे आए, जय हो
वो खाली न जाए, जय हो
सबके काम है करती, जय हो
सबके दुख ये हरती, जय हो
मैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय हो
मैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय हो
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मेरी माँ... शेरोवालिये
पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
देती है वरदान जो सारे
दुर्गे ज्योतावालिये
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गे...शेरोवालिये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोवालिये...ज्योतावालिये...
शेरोवालिये...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited