Navratri Mata Ke Bhajan 2024: हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम मां शेरोंवाली...... यहां देखें माता रानी के मधुर भजन के लिरिक्स

Navratri Mata Ke Bhajan 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज यानि 3 अक्टूबर 2024 से हो गई है। नवरात्रि में माता रानी के भजन बहुत सुने और गाए जाते हैं। यहां पर हम माता रानी के प्रसिद्ध भजनों के लिरिक्स लेकर आए हैं।

Navratri Mata Ke Bhajan
Navratri Mata Ke Bhajan 2024: नवरात्रि का पर्व देवी उपासना का पर्व है। ये मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होता है। इस समय में माता रानी धरती लोक पर अपने भक्तों के बीच में आती हैं और उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उनको आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी को प्रसन्न करने के लिए माता के मधुर भजन सुन और गा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग नवरात्रि में मां दुर्गा के मधुर भजन सुनते हैं और गाते हैं। उनपर माता की कृपा बनी रहती है। यहां हम आपके के लिए मां के प्रसिद्ध भजनों की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां देखें माता रानी के भजन के लिरिक्स और लिस्ट।

Navratri Mata Ke Bhajan List 2024 (नवरात्रि भजन लिस्ट)

  • मां अपने द्वारे बुला ले मुझे
  • प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
  • मैया तार दे
  • मैं बालक तू माता
  • हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
  • दुर्गा है मेरी मां
  • चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
  • आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा
  • तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये
  • मेरीअंखियों के सामने ही रहना
  • अमृत की बरसे बदरिया

Navratri Mata Ke Bhajan Lyrics (नवरात्रि भजन लिरिक्स)

1. हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स

काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।
End Of Feed