Navratri Mata Ke Bhajan: चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...नवरात्रि स्पेशल माता रानी भजन लिरिक्स

Mata Ke Bhajan Lyrics In Hindi (माता के ढोलक वाले भजन हिंदी में): नवरात्रि में घर-घर माता रानी की पूजा की जाती है। इस दौरान माता के भजनों को खूब सुना-सुनाया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं माता रानी के शानदार भजनों का कलेक्शन।

Mata Ke Bhajan, Navratri 2024

Mata Ke Bhajan Lyrics In Hindi (माता के ढोलक वाले भजन हिंदी में): नवरात्रि के नौ दिनों में सुबह-शाम मां अंबे की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान माता के भजनों को भी खूब सुना जाता है। कई घरों में तो शाम के समय माता रानी के ढोलक वाले गीत गाए जाते हैं। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करता है उसक सारे कष्ट दूर हो जात हैं। यहां देखें नवरात्रि के भजनों की पूरी लिस्ट।

माता के भजन Download (Mata Ke Bhajan)

  • चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
  • पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
  • तू ही दुर्गा, तू ही भवानी
  • मैं बालक तू माता
  • मैया तार दे
  • हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है
  • मैया तेरी जय जय कार
  • माता वैष्णो के आए नवरात्रे
  • तुही मेरी मैया जी तू ही शेरावाली रे तेरे भगत खड़े दरबार
  • माँ दिवाना जग है तेरा
  • मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
  • मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
  • रुनझुन बाजे पायलिया मोरी मैया के पाँव में
  • भर दो झोली मेरी शेरोवाली
  • कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये
  • फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी
  • मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
  • प्यारा सजा है तेरा द्वार
  • जय अंबे गौरी आरती
  • तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये
  • आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा

माता के ढोलक वाले भजन (Mata Ke Dholak Wale Bhajan)

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है, नीचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे एक अंधा पुकार रहा, मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है
End Of Feed