Navratri Saraswati Puja Mantra: नवरात्रि सरस्वती पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा अद्भुत लाभ

Saraswati Puja Mantra: नवरात्रि के की सप्तमी से नवरात्रि सरस्वती पूजा की शुरुआत होती है। इसे सरस्वती आवाहन के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 21 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो गई। इसका समापन 22 अक्टूबर को होगा। ऐसे में आइए जानते हैं सरस्वती पूजा मंत्र। यहां देखें मंत्र।

Sarswati Puja Mantra

Saraswati Puja Mantra:इस साल नवरात्रि सरस्वती पूजा 21-22 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। पूजा का पहला दिन सरस्वती आह्वान के रूप में मनाया जाता है जहां देवी का आह्वान किया जाता है। यह दिन दक्षिण भारत में बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाए जाते हैं। इस दिन तिल और चावल और नारियल से तैयार प्रसाद सामग्री चढ़ाई जाती है। भक्त सफेद वस्त्र पहनकर देवी की पूजा करते हैं। चूंकि सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, इसलिए माता-पिता बच्चों को सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए अपनी किताबें और नोटबुक लाने के लिए कहते हैं। सरस्वती पूजा के अंतिम दिन को सरस्वती विसर्जन कहा जाता है। आइए यहां देखतें हैं सरस्वती पूजा के मंत्र।

Saraswati Puja Mantra ( सरस्वती पूजा मंत्र)

सरस्वती मंत्र

सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने । विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥

End Of Feed