Navratri Mata Rani Bhajan: तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये..., नवरात्रि में सुनें माता रानी के ये लोकप्रिय भजन
Navratri Bhajan (नवरात्रि स्पेशल भजन): नवरात्रि का पर्व आते ही माता रानी के भजनों की गूंज सुनाई देने लगती है। आज यहां हम आपको मां अंबे के ऐसे भजनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नवरात्रि में जरूर सुने जाते हैं।
Navratri Special Bhajan, Mata Rani Bhajan
Navratri Ke Bhajan (माता रानी के भजन): नवरात्रि का पावन पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है और इस पर्व को और भी ज्यादा खास बनाते हैं माता रानी के भजन। माता के भजनों के बिना नवरात्रि पर्व अधूरा सा लगता है। शायद ही कोई ऐसा घर को जहां नवरात्रि में माता के भजन न सुने जाते हों। अगर आप नवरात्रि के भजनों की खोज कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि भजनों का शानदार कलेक्शन।
Navratri Special Bhajan (नवरात्रि स्पेशल भजन)
- मैया तेरी जय जय कार
- माता वैष्णो के आए नवरात्रे
- तू ही दुर्गा, तू ही भवानी
- मैं बालक तू माता
- मैया तार दे
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- दुर्गा है मेरी माँ
- तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये
- आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा
- प्यारा सजा है तेरा द्वार
- जय अंबे गौरी आरती
- जगमग ज्योत जले माँ तेरी जगमग ज्योत जले ल
- रंग दे मैया की चुनरिया
Mata Rani Ke Bhajan (माता रानी के भजन)
- पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
- हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है
- मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
- रुनझुन बाजे पायलिया मोरी मैया के पाँव में
- तुही मेरी मैया जी तू ही शेरावाली रे तेरे भगत खड़े दरबार
- माँ दिवाना जग है तेरा
- मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
- भर दो झोली मेरी शेरोवाली
- तूने पानी में ज्योत जगाई रे तेरी जय हो ज्वाला माई रे
- तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में
- कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये
- फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी
- मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
इस साल नवरात्रि का त्योहार 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगा। जबकि नवरात्रि की अष्टमी 16 अप्रैल को तो नवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited