8th Navratri Vrat Katha In Hindi: नवरात्रि की अष्टमी को जरूर पढ़ें मां दुर्गा और राक्षस महिषासुर की कथा

Navratri 2024 8th Day, Maa Mahagauri Vrat Katha In Hindi: नवरात्रि में महाअष्टमी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार इसी दिन मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर के आतंक से सभी को मुक्ति दिलाई थी। यहां पढ़ें महाअष्टमी की कथा।

8th Navratri Katha

Navratri 8th Day, Maa Mahagauri Vrat Katha In Hindi (मां महागौरी की व्रत कथा): नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन कई भक्त कन्या पूजन भी करते हैं। कहते हैं जो भक्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां की सच्चे मन से अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मां दुर्गा अपने महागौरी स्वरूप में भक्तों की सारी मुरादें पूरी करती हैं। मान्यता है कि मां दुर्गा ने अष्टमी के दिन ही राक्षस महिषासुर का वध किया था। पढ़ें महाअष्टमी की व्रत कथा।

8th Navratri Vrat Katha In Hindi (आठवें नवरात्रि की व्रत कथा)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा दंभ को पुत्र की प्राप्ति हुई, जिसका नाम उसने महिषासुर रखा। महिषासुर शुरू से ही अमर होने की इच्छा रखता था। अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए उसने ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने की सोची। जिसके लिए उसने उनकी तपस्या आरंभ कर दी। महिषासुर की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उसे मन-चाहा वरदान मांगने के लिए कहा। उसने ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान मांगा। लेकिन ब्रह्मा जी ने महिषासुर की इस मांग को नहीं माना और इसके बदले में उसे कोई दूसरा वरदान मांगने को कहा। तब महिषासुर ने ब्रह्मा जी से कहा मुझे ऐसा वरदान दीजिए कि मुझे न तो कोई कोई दैत्य, न मानव और ना ही देवता, कोई भी मेरा वध न कर सके। मेरी मृत्यु किसी स्त्री के हाथ ही हो। (Mata Ke Bhajan)

End Of Feed