दाहिने हाथ की कलाई पर बांधेंगे काला धागा तो होगा ये असर, जानें क्या हैं काले धागे के फायदे

कलाई पर काला धागा बांधना आपको भले ही छोटी सी बात ले, लेकिन ये आपकी बड़ी-बड़ी मुश्किलें हल कर सकता है। ये न सिर्फ आपको नकारात्मक शक्तियों से बचाता है, बल्कि आपको कई रोंगों से छुटकारा भी दिलाता है। बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि ये बुरी नज़र से भी बचता है।

दाहिने हाथ की कलाई पर बांधेंगे काला धागा तो होगा ये असर, जानें क्या हैं काले धागे के फायदे
मुख्य बातें
  • काले धागे से नकारात्मक ऊर्जा से होगी दूर
  • इन उपायों से सुधारें अपने बिगड़े हुए काम
  • काला धागा कर सकता है आपकी सुरक्षा

आपने अकसर लोगों को हाथ-पैर या फिर गले में काला धागा पहने हुए देखा होगा। बच्चों को भी जन्म के बाद से ही काला धागा गले-हाथ-पैर में पहना दिया जाता है। दरअसल, देखने में ये भले ही छोटी सी बात लगे, लेकिन काला धागा बड़े ही काम का है। ज्योतिष विद्या की अगर बात करें तो ऐसा माना जाता है कि काला धागा पहनने से शनि दोष से निजात मिलती है। अकसर लोग इसे बुरी नजर से बचने के लिए भी पहनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मामूली काला धागा आपके ग्रह दोष को भी दूर करता है। अगर आपके बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं या कोई भी काम आसानी से नहीं बनता हो, रुकावटें ज्यादा आती हों तो आपको शनि दोष भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। एक मात्र काले धागे से आपको हर समस्या से निजात मिलेगी।

काले धागे का असर

1- वास्तु शास्त्र में काले धागे को काफी महत्व दिया जाता है। उनके अनुसार काला धागा किस्मत चमकाने का काम भी करता है। इसको दाहिने हाथ में बांधने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोष का प्रभाव कम होता है। इससे आपके रुके हुए काम बनेंगे और अड़चनें दूर होंगी। आप इसको पहनने से पहले शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी या शनि देव का मंत्र पढ़कर सिद्ध कर लें।

2- अगर आपको लगता है कि आपके शत्रु ज्यादा हैं और आपको नुकसान पहुंचा रहे हैं तो उनसे बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में काला धागा रखकर उसपर सिंदूर से तिलक कर लें। उसके बाद इसको धारण करने से आप लाभ देखेंगे।

3 - जिस किसी की भी कुंडली में शनि दोष हो, उनको तो जरूर काला धागा धारण कर लेना चाहिए। इसको पहनने मात्र से आप महसूस करेंगे कि आपके जीवन की परेशानियों में कमी आ रही है।

4- राहु और केतु के ग्रहों का प्रभाव हमारी कुंडली पर तो असर देता ही है लेकिन हमें शारीरिक कष्ट भी बहुत होते हैं। ज्योतिष कहते हैं कि काला धागा एक ऊष्मा को अवशोषित करता है। इसलिए ये बुरी नजर से बचने में सहायक होता है।

5- इस धागे को गले में पहनने से स्वस्थ्य भी सही रहता है। अगर किसी का नकारत्मक साया आप पर है तो भैरव मंदिर से लाया हुआ काला धागा लाकर उसे पहनें, आपको असर तुरंत ही दिखने लगेगा।

इस बात का भी रखें ध्यान

नकारत्मक ऊर्जा से दूर रहना ही हमारे जिंदगी को पॉजिटिविटी की तरफ ले जाता है। जिसके लिए कभी-कभी छोटे उपाय भी कारगर साबित होते है। जिंदगी में कठिन समय के दौरान भी सोच हमेशा सकारात्मक ही रखें। क्योंकि कहा जाता है जैसा हम सोचते हैं, वैसा ही हमारे साथ होता है। इसलिए हमेशा अच्छा सोचें।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited