Chaitra Month 2023: चैत्र मास 2023 कब से लगेगा, जानें चैत्र महीने में क्या करें और क्या नहीं, देखें सारे नियम

Chaitra Month 2023: फाल्गुन पूर्णिमा के अगले दिन से ही चैत्र मास की शुरुआत हो जाती है। यह मास हिन्‍दू नववर्ष का पहला माह होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा के दिन से ही इस सृष्टि की रचना आरंभ की थी। इस माह के साथ कई मान्‍यताएं जुड़ी हैं।

चैत्र मास 2023 मंगलवार से शुरू

मुख्य बातें
  • चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा के दिन से शुरू हुई थी सृष्टि की रचना
  • भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लेकर बचाया था प्रलयकाल में डूबते मनु को
  • चैत्र मास में पहले हैं कई व्रत-त्‍योहार, मौसम में भी आता है बड़ा बदलाव

Chaitra Month 2023: चैत्र माह के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। यह माह हिन्दू कैलेंडर का पहला माह होता है, इसलिए हिन्‍दू धर्म में भी चैत्र माह को बहुत खास माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा के दिन से ही इस सृष्टि की रचना आरंभ की थी। इस मास की शुरुआत फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन के बाद शुरू हो जाता है। इसलिए पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के लिए भी चैत्र मास का विशेष महत्व है। आइए जानें चैत्र मास कब से शुरू हो रहा है और इस माह का महत्‍व और नियम क्‍या है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

8 मार्च 2023 से चैत्र माह की शुरू

संबंधित खबरें
End Of Feed