Next Mahakumbh Mela Date: अगला महाकुंभ मेला कब लगेगा? नोट कर लें तारीख

Next Mahakumbh Mela Date After 2025: इस साल वाला महाकुंभ बेहद खास है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि ये वाला कुंभ पूर 144 सालों बाद लगा है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि 2025 के बाद महाकुंभ कब लगेगा।

Next Mahakumbh Mela Date After 2025

Next Mahakumbh Mela Date After 2025: प्रयागराज में इस साल 144 सालों बाद वाला महाकुंभ लगा है। जो 12 पूर्णकुंभ के बाद आता है। बता दें कुंभ चार प्रकार के होते हैं। पहला होता है कुंभ जो हर तीसरे साल में लगता है। दूसरा होता है अर्धकुंभ जो हर 6 साल में एक बार पड़ता है। तीसरा होता है पूर्ण कुंभ जो 12 साल में एक बार लगता है तो वहीं चौथा होता है महाकुंभ जो पूरे 144 सालों बाद आता है। बताया जा रहा है कि 2025 से पहले ये वाला महाकुंभ 1881 में लगा था। जानिए अब ये महाकुंभ कब लगेगा।

अगला महाकुंभ कब लगेगा (Next Mahakumbh Mela Date After 2025)

जानकारी अनुसार अगला महाकुंभ साल 2169 में प्रयागराज में लगेगा। बता दें महाकुंभ का आयोजन सिर्फ प्रयागराज में ही होता है। क्योंकि ये महाकुंभ इतने लंबे समय बाद आता है इसलिए इसका सबसे ज्यादा धार्मिक महत्व माना जाता है।

बाकी इस बीच कुंभ, अर्धकुंभ और पूर्ण कुंभ चार पवित्र स्थानों हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में लगते रहेंगे। वहीं अगला कुंभ 2027 में नासिक में लगेगा। उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ महाकुंभ लगेगा। इसके बाद 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन होगा। फिर 2033 में हरिद्वार में पूर्ण कुंभ लगेगा।

End Of Feed