Nirjala Ekadashi 2023 Date: कब है निर्जला एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजा विधि से लेकर संपूर्ण बातें

Nirjala Ekadashi 2023 Date Kab Hai, Shubh Muhurat, Timing, Puja Vidhi And Importance: हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इस बार निर्जला एकादशी 31 मई 2023, बुधवार को है। एकादशी तिथि 30 मई को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ होगी। यहां आप शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजा विधि से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Nirjala Ekadashi 2023 Date Kab Hai: निर्जला एकादशी 2023 कब है

Nirjala Ekadashi 2023 Date Kab Hai, Shubh Muhurat, Timing, Puja Vidhi And Importance: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि की विशेष महत्व है। निर्जला एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना (Nirjala Ekadashi 2023) जाता है। मान्यता है कि, इस दिन निर्जला उपवास कर पीले वस्त्र धारण कर विधि विधान से श्रीहरि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण (Nirjala Ekadashi 2023 Date) होता है।

शास्त्रों में वर्णित एक कथा के अनुसार इस दिन गंगा स्नान कर दान पुण्य करने से धरती लोक पर समस्त सुखों को भोगने के बाद वैकुण्ठ लोक की (Nirjala Ekadashi 2023 Kab Hai) प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि, इस दिन कलश दान करने से श्रद्धालुओं को वर्ष भर की एकादशियों का फल प्राप्त होता है। इस एकादशी पर निर्जला व्रत रखने से सालभर की एकादशी पर अन्न खाने का दोष माफ हो जाता है।

बता दें सालभर में 24 एकादशी आती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2023 Shubh Muhurat) कहते हैं। इसे भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं कब है निर्जला एकादशी, शुभ मुहूर्त, समय, पूजा विधि व महत्व से लेकर संपूर्ण बातें।

End Of Feed