Nirjala Ekadashi 2023 Date: ज्येष्ठ मास में कब मनाई जाएगी निर्जला एकादशी, देखें सिद्धि प्राप्त कष्ट निवारक एकादशी व्रत की तिथि व मुहूर्त
Nirjala Ekadashi 2023 Date (निर्जला एकादशी कब है): हर साल ज्येष्ठ की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी का सिद्ध व्रत रखा जाता है। निर्जला एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां देखें इस साल निर्जला एकादशी कब मनाई जाएगी और व्रत पूजन करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
2023 में निर्जला एकादशी कब है, Nirjala Ekadashi 2023 Date
हर साल ज्येष्ठ के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी का कठिन एवं सिद्ध व्रत रखा जाता है। इस साल एकादशी का व्रत 31 मई 2023 की तारीख को रखा जाएगा, ज्येष्ठ यानी मई माह के आखरी दिन पर निर्जला एकादशी का योग बन रहा है। एकादशी का व्रत करने से श्री हरी जातकों के कष्ट हर लेते हैं। तथा उनके जीवन में सुख, शांति, सकारात्मकता और समृद्धि की लहर ला देते हैं।
निर्जला एकादशी व्रत क्यों रखते हैं?
जीवन में अगर किसी भी तरह की परेशानी है, मन विचलित है, काम और कारोबार की स्थिति ठीक नहीं है, तबियत नासाज़ रहती है और परिवार नाराज़। तो ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत आपके लिए श्री हरि के सिद्ध वरदान जैसा हो सकता है। एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी का व्रत करने के लिए जातकों को पूरा दिन अन्न और जल का त्याग करना होता है। और इसी कठोर तप को देख भगवान विष्णु जातकों से प्रसन्न होकर, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
निर्जला एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी 30 मई मंगलवार को दोपहर की 1 बजकर 9 मिनट से शुरु हो जाएगी वहीं इसका समापन अगले दिन दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई को ही रखा जाएगा। निर्जला एकादशी का पारण 1 जून को सुबह 5 बसे से लेकर 8 बजे तक होने के शुभ योग हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited