Nirjala Ekadashi 2023: एकादशी व्रत पर क्या दान करें, देखें दान के खास नियम
Nirjala Ekadashi 2023 (एकादशी दान के नियम): हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। श्री हरि के इस खास व्रत में पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रहना होता है। इस दिन व्रत करने से खास लाभ होता है, व्रत के साथ दान का भी खूब महत्व है। यहां देखें एकादशी दान के नियम क्या हैं और एकादशी पर क्या दान करें।
Nirjala Ekadashi 2023 daan niyam
Nirjala Ekadashi 2023 Daan (एकादशी दान के नियम): सनातन धर्म के अनुसार व्रत रखने और पूजन करने का बहुत ही गहरा महत्व होता है। वहीं इन सिद्ध व्रतों को विधिपूर्वक पूरा करने से प्रभु ईश्वर का आशीर्वाद सदेव के लिए जातकों पर बना रहता है। ऐसा ही एक सिद्धि प्राप्त व्रत है निर्जला एकादशी का, जिसे साल भर में आने वाली 24 एकादशियों में से सबसे मुख्य माना जाता है। निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है, इस साल ये व्रत 30 मई को रखा जाएगा। निर्जला एकादशी व्रत में श्री विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु पूरा दिन बिना कुछ खाए-पिए प्रभु का नाम रमते गुजारा जाता है। व्रत के साथ साथ निर्जला एकादशी पर दान-दक्षिणा का भी गहरा महत्व होता है, यहां देखें एकादशी दान के नियम और क्या दान करें -
Nirjala Ekadashi 2023, निर्जला एकादशी पर क्या दान करें
निर्जला एकादशी की सिद्ध तिथि पर गरीबों को जरुरत की और हरी प्रिय वस्तुओं का दान करने का खास महत्व होता है। यहां देखें एकादशी पर क्या दान करें-
- एकादशी के दिन पीली चीज़ों के दान का खास महत्व होता है, आप किसी गरीब को पीले वस्त्र, पीले फल आदि का दान कर सकते हैं।
- निर्जला एकादशी पर पानी भी दान किया जाता है। आप इस व्रत में घड़े का पानी या शरबत भी दान कर सकते हैं।
- प्याऊ लगावाने को भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
- पक्षियों को दाना डालने से श्री विष्णु प्रसन्न होते हैं।
- गाय माता को चारा खिलाना भी बहुत ही अच्छा होता है, जातकों को निर्जला एकादशी के दिन गाय या किसी पशु को खाना डालना चाहिए।
- छाता दान भी निर्जला एकादशी पर बहुत सिद्ध माना जाता है।
- किसी जरुरतमंद को निर्जला एकादशी के दिन बिस्तर दान करने पर जातकों को बहुत पुण्य मिलता है।
- तिल का दान भी एकादशी पर बहुत अच्छा माना जाता है। तिल दान को स्वर्ण दान के बराबर मान्यता दी जाती है।
- निर्जला एकादशी के दिन जूते-चप्पल का दान भी काफी महत्वपूर्ण होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अवनि बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited