Nirjala Ekadashi 2023: ज्येष्ठ मास की इस तिथि पर मनाई जाएगी निर्जला एकादशी, देखें व्रत की डेट, पूजी विधि व महत्व

Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी हर साल ज्येष्ठ मास के शुल्क पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाई जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्री विष्णु का विधि विधान से पूजन तथा व्रत करने पर जातकों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां देखें इस साल निर्जला एकादशी कब है, पूजा विधि और मुहूर्त क्या होगा अथवा इस एकादशी का महत्व क्या है।

Nirjala ekadashi 2023: when is nirjala ekadashi see date puja timing and significance

Nirjala Ekadashi 2023 Date: सनातन धर्म में एकादशी तिथि और व्रत का बहुत ही गहरा महत्व होता है। पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तारीख को निर्जला एकादशी का विधिवत व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की सच्चे दिल से आराधना करने पर अवश्य ही जातकों की सारी बिगड़ी बन जाती है। अथवा विष्णु जी प्रसन्न होकर बंधु-बांधवों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। अन्य एकादशी के व्रत की तुलना में निर्जला एकादशी का व्रत सबसे कठिन और सिद्ध माना जाता है। निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala ekadashi vrat) को पूर्ण करने के लिए जातकों को पूरा दिन बिना कुछ खाए-पिए श्री हरी की भक्ती में रमना होता है। तभी विष्णु का आशीर्वाद जातकों के सिर पर बना रहता है, देखें इस साल निर्जला एकादशी की डेट क्या होगी, पूजा विधि और महत्व क्या है।

संबंधित खबरें

निर्जला एकादशी 2023 कब है, When is Nirjala Ekadashi 2023

संबंधित खबरें

हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल ज्येष्ठ यानी मई माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2023) होती है। इस वर्ष ये तिथि 30 मई 2023 मंगलवार के दिन पड़ रही है। एकादशी की तिथि 30 तारीख को शुरु होगी, वहीं इसका समापन अगले दिन यानी 31 मई 2023 बुधवार को होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed