Nirjala Ekadashi Parana Time 2024: निर्जला एकादशी व्रत का पारण कब है, कितने से कितने बजे तक ये व्रत रखा जाएगा
Nirjala Ekadashi 2024 Parana Time: निर्जला एकादशी व्रत एकादशी के सूर्योदय से लेकर द्वादशी के सूर्योदय तक रखा जाता है। इस दौरान अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता है। यहां आप जानेंगे 2024 में निर्जला एकादशी व्रत कब से कब तक रखा जाएगा।
Nirjala Ekadashi 2024 Fasting Time And Parana Time In Hindi
Nirjala Ekadashi 2024 Fasting Time, Parana Time (निर्जला एकादशी व्रत पारण समय 2024): निर्जला एकादशी व्रत ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। जो इस बार 18 जून को ये व्रत मनाया जा रहा है। इस व्रत में अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं करते। ये व्रत एकादशी के सूर्योदय से लेकर द्वादशी के सूर्योदय तक रखा जाता है। फिर द्वादशी पर ब्राह्मणों को भोजन कराकर ये व्रत खोला जाता है। जिसके लिए पारण समय के बारे में जान लेना जरूरी है। जानिए निर्जला एकादशी का पारण समय क्या रहेगा।
निर्जला एकादशी व्रत का पारण समय 19 जून की सुबह 5 बजकर 24 मिनट से 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। तो वहीं पारण तिथि पर द्वादशी समाप्ति होने का समय सुबह 7 बजकर 28 मिनट का है।
निर्जला एकादशी व्रत कब से कब तक रहेगा (Nirjala Ekadashi 2024 Fasting Time)
निर्जला एकादशी व्रत 18 जून की सुबह 5 बजकर 23 मिनट से लेकर 19 जून की सुबह 5 बजकर 24 मिनट तक रखा जाएगा। यानी इस बीच व्रती को जल बिल्कुल भी ग्रहण नहीं करना है।
निर्जला एकादशी व्रत में पानी कब पीना है (Nirjala Ekadashi Vrat Me Pani Kab Pina Hai)
निर्जला एकादशी व्रत में पानी 19 जून की सुबह 5 बजकर 24 मिनट के बाद पी सकते हैं। लेकिन जल ग्रहण करने से पहले भगवान विष्णु की विधि विधान पूजा करके ब्राह्माणों को भोजन जरूर कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited