Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं, जानें पूरा नियम
Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी सभी एकादशियों में से उत्तम एकादशी मानी जाती है। इस दिन बिना जल ग्रहण किये पूरे दिन व्रत किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं।
Nirjala Ekadashi 2024
Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। ये व्रत इस साल 18 जून 2024 को रखा जाएगा। इस दिन बिना अन्न और जल ग्रहण किये भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वैसे तो सारी एकादशी अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण होती है, लेकिन शास्त्रों में निर्जला एकादशी के व्रत का खास महत्व है। निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन कुछ काम को करने की मनाही होती है और कुछ काम को करने से घर में शुभता आती है। आइए जानते हैं निर्जला एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं।
निर्जला एकादशी के दिन क्या करें (What is the day of Nirjala Ekadashi)- निर्जला एकादशी के दिन गंगा स्नान और दान करें।
- इस दिन बिना अन्न जल ग्रहण किये उपवास रखें।
- निर्जला एकादशी के दिन गरीबों को जल का दान करें।
- निर्जला एकादशी के दिन विधिवत रूप से विष्णु जी की पूजा करें।
निर्जला एकादशी के दिन क्या ना करें (What not to do on the day of Nirjala Ekadashi)- निर्जला एकादशी के दिन भूलकर भी जल ना ग्रहण करें।
- इस दिन मांस और मदिरा का सेवन ना करें।
- इस दिन किसी का भी अपमान ना करें।
- निर्जला एकादशी के दिन भूलकर भी तुलसी का पत्ता ना तोड़ें।
निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त 2024 (Nirjala Ekadashi Shubh Muhurat 2024)हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 18 जून को को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से होगी। ऐसे में ये व्रत 18 जून 2024 को रखा जाएगा। इस व्रत का पारण 19 जून को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर 07 बजकर 28 मिनट पर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): जानिए, मेष राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है
वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
Aaj Ka Panchang 12 December 2024: पंचांग से जानिए मोक्षदा एकादशी के पारण का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Annapurna Jayanti Kab Hai 2024: इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती, यहां जानिए सही तिथि, महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited