Nirjala Ekadashi 2024 Upay: निर्जला एकादशी के दिन करें ये चमत्कारी पांच उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी
Nirjala Ekadashi 2024 Upay: निर्जला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित व्रत है। इस एकादशी का व्रत रखने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से घर की तिजोरी भरी रहती है। आइए जानें इस दिन के उपाय के बारे में।
Nirjala Ekadashi
Nirjala Ekadashi 2024 Upay: निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून 2024 को मंगलवार के दिन रखा जाएगा। इस व्रत को करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करने से सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में निर्जला एकादशी के दिन के लिए कुछ चमत्कारी उपाय बताये गए हैं। इन खास उपायों को करने से साधक के भंडार हमेशा भरे रहते हैं। आइए जानें निर्जला एकादशी के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Nirjala Ekadashi 2024 Upay (निर्जला एकादशी उपाय)- निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का कच्चे दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सौभाग्य का वरदान देते हैं।
- भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है, इसलिए निर्जला एकादशी के दिन भगवान श्री हरि को तुलसी अर्पित करें। इसके साथ ही इस दिन तुलसी ना तोड़ें। ऐसा करने से साधक के धन में वृद्धि होती है।
- निर्जला एकादशी के दिन राह चलते लोगों को जल पिलाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी जी आप पर अपनी कृपा सदा बनाए रखती हैं।
- निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को निर्जला एकादशी के दिन पंचामृत का भोग लगाएं। इस भोग को लगाने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और साधक को सारे कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं।
निर्जला एकादशी कब है 2024 (Nirjala Ekadashi Date 2024)पंचांग के अनुसार इस साल ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 18 जून को सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून 2024 को रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
Anuradha Paudwal Chhath Song List: छठ पर्व पर सुने अनुराधा पौडवाल की आवजा में ये सपुरहिट गाने, यहां देखें लिस्ट
7 November 2024 Panchang: पंचांग से जानिए छठ पूजा के संध्या अर्घ्य पर क्या होगा सूर्यास्त का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Chhath Puja In Periods: पीरियड में छठ पूजा कैसे करें, जानें इसका नियम
Chhath Puja History: छठ पूजा की शुरुआत कैसे हुई, जानिए इस पर्व का इतिहास और महत्व
Chhath Puja Upay: संतान प्राप्ति के लिए छठ व्रत के दिन करें ये खास उपाय, भर जाएगी सूनी गोद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited