Nirjala Ekadashi 2024 Date: आज या कल कब है जून महीने की निर्जला एकादशी, नोट कर लें सही डेट और मुहूर्त

Nirjala (Bhim) Ekadashi 2024 Date: निर्जला एकादशी ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ती है। इसे कई जगह पर भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। ये एकादशी व्रत साल में आने वाली सभी एकादशी व्रतों से श्रेष्ठ माना गया है। चलिए जानते हैं 2024 में निर्जला एकादशी यानि भीमसेनी एकादशी कब है।

Nirjala Ekadashi 2024 Date

Nirjala Ekadashi 2024 Date (निर्जला एकादशी कब है 2024 में): साल भर में कुल 24 एकादशी आती हैं लेकिन सभी में निर्जला एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यताओं अनुसार ये व्रत पांडु पुत्र भीम ने भी किया था इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi 2024 Date) भी कहते हैं। मान्यता है इस व्रत को करने से साल में आने वाली समस्त एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का फल एक साथ प्राप्त हो जाता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये एकादशी व्रत निर्जला रखा जाता है। यानि इसमें अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता है। चलिए जानते हैं साल 2024 में निर्जला एकादशी कब है और इसका क्या महत्व होता है।

Nirjala Ekadashi 2024 Date And Time (निर्जला एकादशी 2024 तिथि व मुहूर्त)

इस साल निर्जला एकादशी 18 जून मंगलवार के दिन पड़ेगी। पंचांग अनुसार निर्जला एकादशी तिथि की शुरुआत 17 जून की सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर होगी और समाप्ति 18 जून की सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर होगी।

Nirjala Ekadashi 2024 Parana Time (निर्जला एकादशी 2024 पारण समय)

निर्जला एकादशी व्रत का पारण 19 जून की सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 28 मिनट के बीच किया जा सकेगा। तो वहीं पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 07:28 का है।
End Of Feed