November Ekadashi Vrat List 2023: कब- कब पड़ेंगी कार्तिक मास की एकादशी तिथियां, यहां जानें सारी डिटेल
November Ekadashi Vrat List 2023: सनातन धर्म में कार्तिक महीना का बहुत महत्व होता है। इस महीने में दान पुण्य और स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। हर महीने में दो एकादशी तिथियां पड़ती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं नवंबर में पड़ने वाली एकादशी डेट के बारे में।

November Ekadashi Vrat List 2023
November Ekadashi Vrat List 2023: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधि- विधान से करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। हर महीने में दो एकादशी तिथि पड़ती है और पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां आती हैं। कार्तिक मास में पड़ने वाली एकादशी का बहुत महत्व होता है। इसी महीने में देवउत्थान एकादशी का व्रत भी रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देव उठते हैं, उसके बाद से सारे मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से साधक के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं नवंबर महीने में पड़ने वाली तिथि के बारे में।
एकादशी व्रत तिथि नवंबर तिथि 2023रमा एकादशी
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को है। इस बार रमा एकादशी 8 नवंबर को रखा जाएगा। इस तिथि की शुरुआत इस बार 8 नवंबर की सुबह 8 बजकर 32 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 9 नवंबर को 10 बजकर 41 मिनट पर होगा।
देवउठनी एकादशी
इस बार देवोत्थान एकादशी 23 नवंबर 2023 को पड़ रही है। ये एकादशी शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है। इस तिथि की शुरुआत 22 नवंबर की रात 11 बजे शुरू होगी और इसका समापन रात के 9 बजे होगा।
एकादशी महत्व ( Ekadashi Vrat Importance)ऐसा माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति या प्राणी एकादशी के दिन मरता है, तो उसकी आत्मा पृथ्वी पर नहीं भटकती है। वह पृथ्वी के प्रलोभनों से बचती है। ऐसे में उसे सीधे मोक्ष की प्राप्ति होती है। वे कहते हैं कि जो कोई भी इस दिन उपवास करता है उसे मृत्यु के बाद भी मोक्ष मिलता है। एकादशी का व्रत करने से भी साधक को तमाम सुखो की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से साधक के जीवन में तरक्की होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

Chaiti Chhath Puja Vidhi: 1 अप्रैल से चैती छठ पर्व शुरू, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य समय

Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: आज है चौथा नवरात्र, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ

Chaiti Chhath Puja Geet: पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहर...यहां देखें चैती छठ पर्व के गीत

Chaiti Chhath Puja Samagri: चैती छठ पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा, नोट कर लें पूजा सामग्री लिस्ट

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी आज, जानिए भगवान गणेश की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व की पूरी जानकारी यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited