Ank Rashifal, 17 July 2023: नए हफ्ते का पहला दिन 1, 6 समेत इस जन्मांक के जातकों की बदलेगा किस्मत, देखें अपना अंक राशिफल
Numerology Horoscope Today in Hindi, आज का अंकराशिफल 17 July 2023: नए हफ्ते का पहला दिन 1, 6, 9 समेत इस जन्मांक के लोगों के लिए व्यवसाय व नौकरी में नवीन अवसर लेकर आ सकते हैं। यहां देखें ज्योतिष अनुसार आपका जन्मांक इस शुभ दिन के लिए क्या कहता और सलाह देता है
आज का अंकराशिफल 17 जुलाई 2023
Numerology Horoscope Today in Hindi, Ank Jyotish Rashifal 17 July 2023: 17 का अंक धैर्य, आत्मबल, धन, वैभव व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। 08 का स्वामी ग्रह शनि है। यह अंक बहुत ही शुभ व मंगलकारी होता है। यह ग्लैमर व प्रसिद्धि का अंक है। आज 17-07-2023 का भाग्यांक 04 रहेगा। अंक 04 का स्वामी ग्रह राहु, शनि का मित्र है। 08 के मित्र अंक 04, 06 तथा 07 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।
ये भी पढ़ें: Weekly horoscope 17 july to 23 july: राशि अनुसार देखें आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता
Numerology Horoscope Today in Hindi
1 जन्मांक 01-शुभ अंक-02 व 09
जाँब व व्यवसाय- मार्केटिंग, बैंकिंग जाँब तथा व्यवसाय में शनि, बुध व सूर्य के सहयोग से प्रगति होगी। भाग्यांक 04 आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य-नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।
2 जन्मांक 02-शुभ अंक-03 व 09
जाँब व व्यवसाय-जाँब में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 04 व 06 के व्यक्ति का सहयोग व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
3 जन्मांक 03- शुभ अंक-02 व 03
जाँब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी राहु व गुरु अंकस्वामी होकर जाँब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य-कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
4 जन्मांक 04-शुभ अंक-05 व 08
जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 04 आईटी, बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में सूर्य व गुरु के सपोर्ट से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
5 जन्मांक 05-शुभ अंक-06 व 07
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 04 व 05 से लाभ मिलेगा। जाँब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।तिल का दान करें।
6 जन्मांक 06-शुभ अंक-05 व 08
जाँब व व्यवसाय-आज शुक्र व बुध का सपोर्ट लाभ देगा। जाँब में उत्कर्ष का दिन है। जाँब में नामांक 04 व 08 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-लीवर के मरीज सावधानी बरतें।
7 जन्मांक 07-शुभ अंक-05 व 06
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। जाँब में शनि व राहु का सपोर्ट प्रोमोशन में सफलता देगा।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में शुगर के रोगी सावधानी बरतें।
8 जन्मांक 08-शुभ अंक-06 व 07
जाँब व व्यवसाय-इस अंक का स्वामी शनि है। आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। शनि व मित्र ग्रह शुक्र-तथा भाग्यस्वामी राहु बहुत जल्द जाँब में प्रोमोशन सम्बंधित सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
9 जन्मांक 09-शुभ अंक-01 व 03
जाँब व व्यवसाय- जाँब में मङ्गल व राहु का सपोर्ट रहेगा। व्यवसाय में रुके धन के आगमन को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य-राहु हड्डी रोग की संभावना देता है।उड़द का दान करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited