Numerology Prediction, 4 July 2023: जन्मांक 3 वालों को नौकरी में मिलेगी तरक्की, जानिए अपना अंकज्योतिष

Numerology Prediction 4 July 2023 By Date Of Birth: जन्मांक 3 वालों को नौकरी में तरक्की मिलेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जानिए बाकी जन्मांक के लोगों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

ankjyotish

Numerology Prediction, 4 July 2023 In Hindi

Numerology Prediction 4 July 2023 By Date Of Birth: आज 04 जुलाई 2023 है। 04 का अंक बहुत ही संघर्ष शील लेकिन शुभ है। यह वैभव व प्रसिद्धि का कारक है। 04 का स्वामी राहु है। 04-07-2023 का भाग्यांक 09 रहेगा, जिसका स्वामी मंगल है। बुध, शुक्र, शनि व राहु आपस में परम मित्र हैं। अंक 09 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। भाग्यांक 09 रियल स्टेट, तंत्र, व्यय, ज्ञान, मोक्ष, धन, धर्म, आत्मबल व पॉलिटीक्स का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Today Horoscope Of All Zodiac Sign

जन्मांक 01 (बर्थ डेट 1, 10, 19 और 28)

शुभ अंक- 03 व 09

जॉब व व्यवसाय- सूर्य, चन्द्रमा व भाग्यस्वामी मङ्गल का सपोर्ट है। जॉब व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 09 व जन्मांक 03 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है।

जन्मांक 02 (बर्थ डेट 2, 11, 20 और 29)

जॉब व व्यवसाय- जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 04 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

जन्मांक 03 (बर्थ डेट 3, 12, 21 और 30)

जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व मंगल भाग्यस्वामी है। चन्द्रमा व गुरु मित्र हैं। आज का दिन जॉब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए उत्तरदायित्व के आरम्भ के संकेत हैं।

स्वास्थ्य- स्किन विकार से कष्ट हो सकता है।

जन्मांक 04 (बर्थ डेट 4, 13, 22 और 31)

शुभ अंक- 06 व 08

जॉब व व्यवसाय- शुक्र व राहु सपोर्टिंग हैं। आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। जॉब में अंक 05 व 09 नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए तिल का दान करें।

जन्मांक 05 (बर्थ डेट 5, 14 और 23)

शुभ अंक- 04 व 08

जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में भाग्यांक 09 का स्वामीग्रह मंगल व मित्र ग्रह शनि लाभ देंगे। जॉब में नामांक 06 व 09 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

जन्मांक 06 (बर्थ डेट 6, 15 और 24)

शुभ अंक- 05 व 07

जॉब व व्यवसाय-आज जॉब में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 09 के स्वामी मंगल व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।

स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07 (बर्थ डेट 7, 16 और 25)

शुभ अंक- 04 व 06

जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी मंगल व इस अंक का स्वामी केतु है। व्यवसाय में गुरु, राहु व केतु कोई नया अनुबंध दे सकता है। जॉब में उच्चाधिकारियों के सहयोग से प्रमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

जन्मांक 08 (बर्थ डेट 8, 17 और 26)

शुभ अंक- 05 व 07

जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी मङ्गल है। इस अंक का स्वामी शनि है। व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। राहु, शनि व मंगल कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं। जॉब में अति व्यस्तता रहेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09 (बर्थ डेट 9, 18 और 27)

शुभ अंक- 01 व 02

जॉब व व्यवसाय- मंगल व केतु सपोर्टिंग हैं। इस अंक के स्वामी मंगल व मित्र ग्रह गुरु व्यवसाय को नई दिशा देंगे। जॉब में नामांक 05 तथा 09 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- उदर विकार संभावित रहेगा। मसूर व गुड़ का दान करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited