इन तीन बर्थ डेट वालों का 30 के बाद होता है भाग्योदय, शनि की कृपा से बनते हैं अकूत धन-संपत्ति के मालिक

अंकज्योतिष अनुसार इन तीनों ही बर्थ डेट वाले लोगों पर शनि की विशेष कृपा रहती है। इन लोगों का शुरुआत जीवन थोड़ा कष्टों में गुजरता है लेकिन 30 के बाद की लाइफ इनकी शानदार रहती है।

Numerology Number 8 Predction

यहां हम बात कर रहे हैं मूलांक 8 वालों के बारे में। जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 25 होती है उनका मूलांक 8 माना जाता है। इस मूलांक के लोगों पर शनि का विशेष प्रभाव रहता है क्योंकि शनि इस मूलांक के स्वामी हैं। इन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है। ये अपने जीवन में कुछ अच्छा प्राप्त करते हैं। ये रियल लाइफ जीना पसंद करते हैं। दिखावे से बिल्कुल दूर रहते हैं। इन्हें लाइफ में क्या करना है इस चीज को लेकर ये बिल्कुल स्पष्ट होते हैं। इन्हें सफलता अमूमन 30 की उम्र के बाद मिलती है। इससे पहले इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है।

मेहनती होते हैं

मूलांक 8 वाले लोग अत्याधिक मेहनती होते हैं और इनका यही गुण इन्हें सफलता दिलाता है। यदि आप अंक ज्योतिष संख्या 8 से संबंध रखते हैं, तो आपने भी महसूस किया होगा कि आप बहुत जल्दी विचलित हो जाते हैं जिस वजह से आपको कार्य पूरा करने में समय लगता है। किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आपके अंदर दृढ़ संकल्प और समर्पण की आवश्यकता होती है।

बिजनेस में होती है रुचि

अंक 8 के अंतर्गत आने वाले लोगों की बिजनेस में काफी रुचि होती है। आपको रोमांच पसंद है और जब कोई चीज़ आपको चुनौती देती है तो आप रोमांचित हो जाते हैं। लेकिन आपके अंदर एक कमी ये है कि आप बिना किसी मूल्यांकन के कुछ ऐसा कर देते हैं जिसका अंत बुरा हो सकता है। आप मजाकिया स्वभाव के होते हैं और एक अद्भुत संगति वाले होते हैं।

End of Article
    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें

    संबंधित खबरें

    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत

    Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

    वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

    Follow Us:
    End Of Feed