Om Jai Jagdish Hare Lyrics: ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे, आरती लिरिक्स

Om Jai Jagdish Hare Lyrics: नवरात्रि की नवमी और दशमी तिथि के दिन दुर्गा मां की पूजा के साथ भगवान राम जी की भी पूजा की जाती है। इस दिन पढ़ें ओम जय जगदीश हरे आरती। यहां पढ़ें आरती की लिरिक्स।

Om Jai Jagdish Hare Lyrics

Om Jai Jagdish Hare Lyrics

Om Jai Jagdish Hare Lyrics: हिंदू धर्म में ओम जय जगदीश हरे आरती का बहुत ही खास महत्व है। ये आरती भगवान राम जी की पूजा के समय की जाती है। इसके साथ ही नवरात्रि और दशमी की पूजा के समय में भी इस आरती को खासतौर पर किया जाता है। ये आरती भगवान विष्णु की आरती है। इस आरती के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है। इस आरती को करने से सारे देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति होती है। यहां देखें इस आरती की पूरी लिरिक्स।

Navratri Vrat Paran Kab Hoga 2024

Om Jai Jagdish Hare Lyrics (ओम जय जगदीश हरे लिरिक्स)

ॐ जय जगदीश हरे,

स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट,

दास जनों के संकट,

क्षण में दूर करे ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

जो ध्यावे फल पावे,

दुःख बिनसे मन का,

स्वामी दुःख बिनसे मन का ।

सुख सम्पति घर आवे,

सुख सम्पति घर आवे,

कष्ट मिटे तन का ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

मात पिता तुम मेरे,

शरण गहूं किसकी,

स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।

तुम बिन और न दूजा,

तुम बिन और न दूजा,

आस करूं मैं जिसकी ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम पूरण परमात्मा,

तुम अन्तर्यामी,

स्वामी तुम अन्तर्यामी ।

पारब्रह्म परमेश्वर,

पारब्रह्म परमेश्वर,

तुम सब के स्वामी ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम करुणा के सागर,

तुम पालनकर्ता,

स्वामी तुम पालनकर्ता ।

मैं मूरख फलकामी,

मैं सेवक तुम स्वामी,

कृपा करो भर्ता॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम हो एक अगोचर,

सबके प्राणपति,

स्वामी सबके प्राणपति ।

किस विधि मिलूं दयामय,

किस विधि मिलूं दयामय,

तुमको मैं कुमति ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

दीन-बन्धु दुःख-हर्ता,

ठाकुर तुम मेरे,

स्वामी रक्षक तुम मेरे ।

अपने हाथ उठाओ,

अपने शरण लगाओ,

द्वार पड़ा तेरे ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

विषय-विकार मिटाओ,

पाप हरो देवा,

स्वमी पाप(कष्ट) हरो देवा ।

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,

सन्तन की सेवा ॥

ॐ जय जगदीश हरे,

स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट,

दास जनों के संकट,

क्षण में दूर करे ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited