होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Panch Koshi Parikrama Date and Time: अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा एक नवंबर से, जानें पंककोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त

Panch Koshi and 14 Koshi Parikrama Date and Time: अयोध्या में 84, 14 और 5 कोसी परिक्रमाएं होती हैं। इन परिक्रमाओं को करने से पञ्चतत्वों से निर्मित इस शरीर की शुद्धि होती है और कई जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं।

Panch Koshi Parikrama Date and Time: अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा एक नवंबर से, जानें पंककोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्तPanch Koshi Parikrama Date and Time: अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा एक नवंबर से, जानें पंककोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्तPanch Koshi Parikrama Date and Time: अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा एक नवंबर से, जानें पंककोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त

Panch Koshi and 14 Koshi Parikrama Date and Time: हिंदू धर्म के मुख्य धार्मिक स्थानों में से एक भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या है। दीपावली के अवसर पर आयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है और लाखों दीपों एवं लेजर लाइट से अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजाई जाती है। यहां दीपोत्सव की रौनक देखने लाखों की संख्या में लोग आते हैं लेकिन इस कार्तिक मास में यहां परिक्रमाओं का विशेष महत्व है। अयोध्या में 84, 14 और 5 कोसी परिक्रमाएं होती हैं। इन परिक्रमाओं की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जानकारों का मानना है कि इन परिक्रमाओं को करने से पञ्चतत्वों से निर्मित इस शरीर की शुद्धि होती है और कई जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं।

संबंधित खबरें

कार्तिक मास में होने वाली इन परिक्रमाओं के दौरान ही भगवान विष्णु का देवोत्थान होता है। 14 कोसी परिक्रमा में राम नगरी अयोध्या शहर की परिक्रमा की जाती है जबकि 5 कोसी में अयोध्या क्षेत्र की और 84 कोसी में पूरे अवध क्षेत्र की परिक्रमा की जाती है। 5 कोसी परिक्रमा रामजन्म भूमि के चारों तरफ 5 कोस की परिधि में होती है। कार्तिक नवमी के दिन लाखों श्रद्धालु भगवान राम की जन्मभूमि के चारों ओर 14 कोसी परिक्रमा पूरी करते हैं। इस बार अयोध्या में होने वाली 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा की तारीख और समय तय हो चुका है।

संबंधित खबरें

चौदह कोसी परिक्रमा तारीख और समय

संबंधित खबरें
End Of Feed