10 May 2024 Panchang: इस दिन मनाई जाएगी अक्षय तृतीया और परशुराम जयन्ती, नोट कर लें पूजा मुहूर्त और राहुकाल समय

10 May 2024 Panchang In Hindi: पंचांग अनुसार 10 मई को अक्षय तृतीया और परशुराम जयन्ती मनाई जाएगी। इस दिन शुभ रवि योग सुबह 10 बजकर 47 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।

10 May 2024 Panchang In Hindi: 10 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी। ऐसे में इस दिन अक्षय तृतीया और परशुराम जयन्ती मनाई जाएगी। मान्यताओं अनुसार इसी तिथि से त्रेता युग का भी प्रारंभ हुआ था। इसलिए ये तिथि अत्यंत ही शुभ मानी जाती है। इस दिन राहुकाल सुबह 10 बजकर 37 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शुभ योग रवि पूरे दिन रहने वाला है। अब जानिए 10 मई 2024 का पूरा पंचांग।

10 मई 2024 पंचांग (10 May 2024 Panchang)

तिथि- तृतीया - 02:50 AM, मई 11 तक फिर चतुर्थी

नक्षत्र- रोहिणी - 10:47 AM तक फिर मॄगशिरा

End Of Feed