28 September 2024 Panchang: पंचांग से जानिए इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, अभिजित मुहूर्त और शुभ योग

28 September 2024 Panchang: इस दिन इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी। कहते हैं इस एकादशी का व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मुक्ति मिल जाती है। इसे पितृ पक्ष श्राद्ध एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। चलिए जानते हैं 28 तारीख का पूरा पंचांग।

Panchang 28 September 2024

28 September 2024 Panchang: पंचांग अनुसार 28 तारीख को पितृ पक्ष श्राद्ध एकादशी है। जिसे इंदिरा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ये एकादशी व्रत पितरों की आत्मा की शांति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन अश्लेषा नक्षत्र रहेगा। चंद्र देव कर्क राशि में तो सूर्य देव कन्या राशि में रहेंगे। अभिजित मुहूर्त 11:54 am से 12:37 pm तक रहेगा। जानिए 28 तारीख का पूरा पंचांग।

28 सितंबर 2024 पंचांग (28 September 2024 Panchang)

संवत---पिङ्गला विक्रम संवत 2081
माह-आश्विन ,कृष्ण पक्ष
तिथि- एकादशी व्रत- पितृ पक्ष श्राद्ध एकादशी ,एकादशी व्रत
End Of Feed