पन्ना रत्न के फायदे, जानें किन लोगों को करना चाहिए धारण और किन्हें नहीं
Panna Stone Ke Fayde In Hindi: पन्ना रत्न पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है। जिससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और कार्यों में सफलता हासिल होती है। जानिए पन्ना कैसे, कब और किन लोगों को करना चाहिए धारण।
Panna Gemstone Benefits: पन्ना रत्न के फायदे और नियम
पन्ना किन राशियों के लिए है शुभ (Panna Is Good For Which Zodiac Sign?)
संबंधित खबरें
ज्योतिषाचार्यों अनुसार पन्ना मिथुन और कन्या राशि से संबंधित रत्न है। खासकर तुला जातकों को ये रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। कुंडली में बुध कमजोर है तो इस रत्न को धारण करने के लिए कहा जाता है। कुंडली में यदि बुध शुभ प्रभाव नहीं दे रहा हो तो पन्ना रत्न धारण करने से फायदा मिल सकता है।
पन्ना रत्न के फायदे (Panna Stone Benefits In Hindi)
- पन्ना रत्न धारण करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति बढ़ती है। बुद्धि तेज होती है।
- स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
- नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है।
- वाणी में निखार आने लगता है।
- बिजनेस में सफलता मिलती है।
- अन्न-धन में वृद्धि होती है।
पन्ना रत्न किसे धारण करना चाहिए? (Who Should Wear Panna Ratna ?
- पन्ना रत्न कन्या और मिथुन लग्न वालों के लिए शुभ होता है। लेकिन इसके लिए ये भी देखना होगा कि लग्न में कौनसा ग्रह है या लग्न के सामने सप्तम भाव में कौनसा ग्रह है।
- यदि बुध की महादशा या अंतरदशा चल रही है और बुध आठवें और बारहवें भाव में नहीं हैं तो पन्ना पहनने से लाभ मिलता है।
- यदि बुध, मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ स्थित हो या बुध पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना पहनना लाभकारी होता है।
- यदि आपकी कुंडली में बुध मीन राशि का होकर बुरा प्रभाव दे रहा है तो पन्ना धारण करना लाभकारी होता है।
पन्ना रत्न किन्हें धारण नहीं करना चाहिए? (Who Should Not Wear Panna Ratna?)
- लाल किताब के अनुसार बुध तीसरे या 12 भाव में हो तो पन्ना नहीं पहनना चाहिए।
- ज्योतिष के अनुसार बुध छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो तो पन्ना धारण करने से बचना चाहिए।
- यदि बुध 8वें या 12वें भाव में बैठे हैं और बुध की महादशा चल रही है तो भी पन्ना धारण करने से बचना चाहिए।
कितने रत्ती का पन्ना रत्न धारण करना चाहिए? (How Many Carats Of Emerald Should Be Worn?)
पन्ना रत्न कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए। इसे सोने या चांदी में धारण करके पहन सकते हैं। पन्ना रत्न 45 दिनों के अंदर अपना कमाल दिखाने लगता है और इसका प्रभाव 3 वर्ष तक रहता है। यानी 3 वर्ष बाद नया पन्ना धारण कर लेना चाहिए।
पन्ना रत्न पहनने की विधि (Panna Ratna Vidhi)
पन्ना रत्न सोने की अंगूठी में जड़वाकर हाथ की कनिष्ठा यानि छोटी अंगुली में पहनना चाहिए। पन्ना धारण करने से पहले इसे कच्चे दूध या गंगा जल में डालकर इसका शुद्धिकरण कर लें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं। फिर बुध ग्रह के मंत्र ‘’ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’’ का 108 बार जप करें। इस रत्न को बुधवार या फिर अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र में पहनना शुभ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Vinayak Chaturthi 2024: दिसंबर में कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, यहां जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
Rahu Gochar 2025: कुंभ राशि में राहु के गोचर से 4 राशि वालों को खतरा, हो सकता है बड़ा नुकसान, रहें सावधान!
Weekly Horoscope 24 To 30 November 2024: नवंबर का आखिरी सप्ताह इन 5 राशियों की चमका देगा किस्मत, पैसों की होगी बरसात!
Utpanna Ekadashi Vrat Vidhi: उत्पन्ना एकादशी का व्रत कैसे रखते हैं, जानिए नियम और महत्व
इन चार राशि वालों के जीवन में तबाही मचा देगा शुक्र का मकर राशि में गोचर, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited