पन्ना रत्न के फायदे, जानें किन लोगों को करना चाहिए धारण और किन्हें नहीं

Panna Stone Ke Fayde In Hindi: पन्ना रत्न पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है। जिससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और कार्यों में सफलता हासिल होती है। जानिए पन्ना कैसे, कब और किन लोगों को करना चाहिए धारण।

Panna Gemstone Benefits: पन्ना रत्न के फायदे और नियम

Panna Stone Ke Fayde In Hindi: हरे रंग का पन्ना रत्न बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पहना जाता है। लेकिन क्या हर कोई इस रत्न को पहन सकता है तो इसका जवाब है नहीं। ज्योतिष की मानें तो पन्ना रत्न कन्या और मिथुन लग्न के जातक धारण कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ये देखना होगा कि लग्न में कौन सा ग्रह है। पन्ना धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साथी व्यक्ति की भाषा और वाणी में निखार आता है। जानिए पन्ना रत्न के फायदे-नुकसान और इसे धारण करने की विधि।

संबंधित खबरें

पन्ना किन राशियों के लिए है शुभ (Panna Is Good For Which Zodiac Sign?)

संबंधित खबरें

ज्योतिषाचार्यों अनुसार पन्ना मिथुन और कन्या राशि से संबंधित रत्न है। खासकर तुला जातकों को ये रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। कुंडली में बुध कमजोर है तो इस रत्न को धारण करने के लिए कहा जाता है। कुंडली में यदि बुध शुभ प्रभाव नहीं दे रहा हो तो पन्ना रत्न धारण करने से फायदा मिल सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed