Papankusha Ekadashi 2022: पापांकुशा एकादशी पर पढ़ें पाप और संकटों का नाश करने वाली ये कथा

Papankusha Ekadashi Katha: पापांकुशा एकादशी पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा। बिना इसके अधूरी है व्रत पूजा।

Ekadashi Katha: पापांकुशा एकादशी व्रत कथा

मुख्य बातें
  • इस बार पापांकुशा एकादशी इस बार 6 अक्टूबर को मनाई जा रही है।
  • आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं।
  • इस दिन भगवान पद्मनाभ की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन करने का विधान है।

Papankusha Ekadashi Vrat Katha And Puja Vidhi: पापांकुशा एकादशी इस बार 6 अक्टूबर को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान पद्मनाभ की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को अश्वमेघ और सूर्य यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं। पौराणिक कथा अनुसार वनवास से लौटने के बाद भगवान राम और भरत का मिलाप इसी एकादशी तिथि पर हुआ था। जिस वजह से इस एकादशी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। अगर आप इस एकादशी का व्रत रखते हैं तो इस दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा।

संबंधित खबरें

पापाकुंशा एकादशी व्रत कथा (Papankusha Ekadashi Vrat katha)

संबंधित खबरें

पापाकुंशा एकादशी व्रत कथा के अनुसार प्राचीन काल में विंध्य पर्वत पर क्रोधन नामक एक महा क्रूर बहेलिया रहा करता था। उसने अपनी पूरी जिंदगी गलत कामों में व्यतीत कर दी। जैसे कि हिंसा, लूट-पाट, मद्यपान और झूठे भाषण देना उसका एक मात्र काम था। जब उसके जीवन का अंतिम समय आया तब यमराज ने अपने दूतों को क्रोधन को लाने के लिए कहा। यमदूत ने क्रोधन को कहा कि कल उसके जीवन का आखिरी दिन है। मृत्यु के डर से भयभीत होकर क्रोधन महर्षि अंगिरा की शरण में पहुंचा। महर्षि को क्रोधन की दशा देखकर उस पर दया आ गई और उन्होंने उससे पापाकुंशा एकादशी का व्रत करने को कहा। महर्षि से कहे अनुसार पापाकुंशा एकादशी का व्रत-पूजन करने से क्रूर बहेलिया को भी भगवान की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed