Ekadashi Parana Time Today: पापमोचिनी एकादशी व्रत का पारण समय 6 अप्रैल को कितने से कितने बजे तक रहेगा? यहां जानिए

Papmochani Ekadashi 2024 Parana Time: पापमोचिनी एकादशी व्रत चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस साल ये व्रत 5 अप्रैल को पड़ रहा है जब्कि एकादशी व्रत का पारण 6 अप्रैल को किया जाएगा। यहां जानिए एकादशी व्रत पारण समय।

Papmochani Ekadashi 2024 Parana Time

Papmochani Ekadashi 2024 Parana Time (पापमोचिनी एकादशी व्रत कथा): पापमोचिनी एकादशी व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा। इस एकादशी तिथि का प्रारंभ 4 अप्रैल की शाम 4 बजकर 14 मिनट से होगा और इसकी समाप्ति 5 अप्रैल की दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर होगी। व्रत तोड़ने का समय 6 अप्रैल को रहेगा। धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति को अपने सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। सनातन धर्म में पापमोचिनी एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। यहां जानिए पापमोचिनी एकादशी व्रत पारण समय।

पापमोचिनी एकादशी पारण समय 2024 (Papmochani Ekadashi Parana Time 2024)

  • पापमोचिनी एकादशी व्रत तोड़ने का समय 06:05 AM से 08:37 AM तक रहेगा।
  • पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 10:19 AM का है।
  • एकादशी तिथि का प्रारम्भ 04 अप्रैल 2024 को 04:14 PM पर होगा।
  • एकादशी तिथि की समाप्ति 05 अप्रैल 2024 को 01:28 PM पर होगी।
पापमोचिनी एकादशी व्रत पारण विधि (Papmochani Ekadashi Vrat Parana vidhi)

पापमोचिनी एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर किया जाता है। सबसे पहले भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके लिए श्रीहरि को हल्दी, नारियल, फूल, कुमकुम, मौली अर्पित करें। साथ में भोग लगाएं। इसके बाद किसी ब्राह्मण को भोजन करवाएं और दान दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें। फिर अपना व्रत खोलें। ध्यान रहे कि व्रत खोलते समय पहला निवाला प्रसाद का ही ग्रहण करना है। साथ ही द्वादशी तिथि पर चावल का सेवन भी जरूर करना है।

पापमोचनी एकादशी का महत्व (Papmochani Ekadashi Ka Mahatva)

शास्त्रों के अनुसार पापमोचिनी एकादशी व्रत रखने से मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही जीवन के सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। ये व्रत व्यक्ति को एक हजार गोदान के समान पुण्य देता है।

End Of Feed