Papmochani Ekadashi Upay 2024: पापमोचिनी एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, सभी पापों से मिलेगा छुटकारा

Papmochani Ekadashi Upay 2024: पापमोचिनी एकादशी को पापों का नाश करने वाली एकादशी माना जाता है। इस दिन का व्रत करने से साधक को हर प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन कुछ उपायों को करना बहुत लाभकारी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।

Papmochani Ekadashi Upay 2024

Papmochani Ekadashi Upay 2024: शास्त्रों में पापमोचिनी एकादशी के व्रत का खास महत्व है। ये दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। पापमोचिनी एकादशी का व्रत करने से साधक को पाप से छुटकारा मिलता है। पापमोचिनी एकादशी का व्रत हर साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल ये व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा। ऐसी मान्यता है कि इस दिन का व्रत रखने से और भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन कुछ उपायों को करना शुभ होता है। पापमोचिनी एकादशी के दिन इन उपायों को करना चाहिए।

Papmochani Ekadashi Upay 2024 (पापमोचिनी एकादशी उपाय)

दीपक जलाएं

पापमोचिनी एकादशी के दिन साधक को नौ बातियों का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रहे कि दीपक घी में ही जलाएं। उसके बाद माता लक्ष्मी के कनकधारा स्तोत्र और श्री हरि स्तोत्र का पाठ करना अनिर्वाय है। ऐसा करने से साधक को कभी धन की कमी महसूस नहीं होती है।

गेंदा फूल के उपाय

भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत ही प्रिय है। इस कारण पापमोचिनी एकादशी के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को गेंदा का फूल अर्पित करें। इसके साथ ही तुलसी के पौधे के पास गेंदा फूल लाल कपड़े में बांधकर रख दें। ऐसा करने से घर से सारी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।

End Of Feed