Papmochini Ekadashi 2023 Date: पापमोचनी एकादशी कब है, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Papmochani Ekadashi 2023: ये एकादशी होलिका दहन (Holika Dahan) और चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के बीच आती है। इसे कई लोग चैत्र एकादशी (Chaitra Ekadashi) के नाम से भी जानते हैं।
पापमोचिनी एकादशी 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त
Papmochini
साल में आने वाली सभी एकादशी में पापमोचिनी एकादशी बेहद खास मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी जरूर करें। साथ ही एकादशी पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी अत्यंत मंगलकारी माना जाता है।
Papmochini Ekadashi 2023 Date (पापमोचनी एकादशी कब है?)
पापमोचनी एकादशी तिथि की शुरुआत 17 मार्च को दोपहर 2 बजकर 06 मिनट से हो रही है और इसका समापन 18 मार्च सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर होगा। उदया तिथि को मानकर ये व्रत 18 मार्च को रखा जाएगा। इस व्रत के पारण के लिए शुभ मुहूर्त 19 मार्च की सुबह 6:27 बजे से 8:07 बजे तक है।
Papmochini Ekadashi 2023 Puja Vidhi (पापमोचिनी एकादशी पूजा विधि)
- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान के बाद व्रत का संकल्प लें।
- अब भगवान विष्णु की षोडषोपचार पूजा करें।
- पूजन के समय भगवान को धूप, दीप, तिल फल, चंदन, आदि अर्पित करें।
- फिर, विष्णुसहस्र नाम और नारायण स्तोत्र का पाठ करें।
- पूजा के समय एकादशी व्रत कथा जरूर सुनें।
- इसके बाद भगवान विष्णु और एकादशी माता की आरती करें।
- आरती के बाद भगवान को भोग लगाएं और प्रसाद सभी में बांट दें।
- इस दिन जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन कराकर दान अवश्य दें।
- पापमोचनी एकादशी वाली रात में जागरण कर भगवान का स्मरण करें।
- फिर अगली सुबह यानी द्वादशी के दिन विधिवत रूप से पारण कर लें।
Papmochini Ekadashi Significance (पापमोचनी एकादशी का महत्व)
पापमोचनी एकादशी जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये एकादशी पापों को नष्ट करने वाले एकादशी होती है। मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को बड़े से बड़े पापों से भी छुटकारा मिल जाता है। इतना ही नहीं इस दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा करता है उसके जन्म जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited