Parama Ekadashi 2023: कल रखा जाएगा परमा एकादशी का व्रत, जानें पूजा विधि और मुहूर्त
Parama Ekadashi 2023: इस बार परमा एकादशी सावन माह के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को पड़ रही है। द्रिक पंचांग के अनुसार परमा एकादशी व्रत इस बार 12 अगस्त यानी शनिवार के दिन रखा जाएगा।
Parama Ekadashi 2023: कल रखा जाएगा परमा एकादशी का व्रत।
Parama Ekadashi 2023: अधिमास में 3 साल के अंतराल के बाद आने वाली सबसे शुभ एकादशियों में से एक परमा एकादशी (Parama Ekadashi) मानी जाती है। परमा एकादशी (Parama Ekadashi 2023) के दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करते हैं। इस बार परमा एकादशी सावन माह के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को पड़ रही है। द्रिक पंचांग के अनुसार परमा एकादशी व्रत इस बार 12 अगस्त यानी शनिवार के दिन रखा जाएगा। हालांकि कई भक्त आज यानी 11 अगस्त के दिन परमा एकादशी का व्रत रख रहे हैं। हिंदू (Hindu) धर्म में हर व्रत (Fast) का अपना विशेष महत्व और फल होता है।
परमा एकादशी को 'पुरुषोत्तम कमला एकादशी' के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी का पालन करने से भौतिक प्रगति होती है और वर्तमान और पिछले जन्म के दौरान किए गए सभी पाप धुल जाते हैं। परमा एकादशी इस बार और भी खास है क्योंकि ये श्रावण मास के दौरान पड़ रही है।
परमा एकादशी का पूजा मुहूर्तएकादशी तिथि प्रारंभ : 11 अगस्त 2023, प्रातः 05:06 बजे।
एकादशी तिथि समाप्त: 12 अगस्त 2023, सुबह 06:31 बजे।
पारण का समय : 13 अगस्त, 2023, प्रातः 05:49 बजे से 08:19 बजे तक।
परमा एकादशी की पूजा विधि
1. सुबह जल्दी उठें और फिर स्नान करें।
2. स्नान के बाद घर के मंदिर को साफ करें और श्रीयंत्र के साथ भगवान विष्णु की एक मूर्ति रखें।
3. देसी घी का दीया जलाएं और मूर्ति को फूलों और कपड़ों से सजाएं।
4. अगरबत्ती जलाएं, घर की बनी मिठाई, 5 फल, तुलसी पत्र और पंचामृत चढ़ाएं।
5. 'विष्णु सहस्त्रनाम' और 'श्री हरि स्तोत्रम' का पाठ करके भगवान की पूजा करें।
6. पूरा दिन इस मंत्र का जाप करते हुए व्यतीत करें - 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय'।
7. व्रत द्वादशी तिथि यानि अगले दिन पारण काल में खोला जाएगा।
8. जो भक्त सख्त उपवास करने में असमर्थ हैं, वे सात्विक भोजन जैसे - मखाना खीर, फल या अन्य दूध उत्पाद खाकर अपना उपवास तोड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited