Parama Ekadashi 2023: कल रखा जाएगा परमा एकादशी का व्रत, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

Parama Ekadashi 2023: इस बार परमा एकादशी सावन माह के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को पड़ रही है। द्रिक पंचांग के अनुसार परमा एकादशी व्रत इस बार 12 अगस्त यानी शनिवार के दिन रखा जाएगा।

Parama Ekadashi 2023: कल रखा जाएगा परमा एकादशी का व्रत।

Parama Ekadashi 2023: अधिमास में 3 साल के अंतराल के बाद आने वाली सबसे शुभ एकादशियों में से एक परमा एकादशी (Parama Ekadashi) मानी जाती है। परमा एकादशी (Parama Ekadashi 2023) के दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करते हैं। इस बार परमा एकादशी सावन माह के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को पड़ रही है। द्रिक पंचांग के अनुसार परमा एकादशी व्रत इस बार 12 अगस्त यानी शनिवार के दिन रखा जाएगा। हालांकि कई भक्त आज यानी 11 अगस्त के दिन परमा एकादशी का व्रत रख रहे हैं। हिंदू (Hindu) धर्म में हर व्रत (Fast) का अपना विशेष महत्व और फल होता है।
परमा एकादशी को 'पुरुषोत्तम कमला एकादशी' के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी का पालन करने से भौतिक प्रगति होती है और वर्तमान और पिछले जन्म के दौरान किए गए सभी पाप धुल जाते हैं। परमा एकादशी इस बार और भी खास है क्योंकि ये श्रावण मास के दौरान पड़ रही है।

परमा एकादशी का पूजा मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ : 11 अगस्त 2023, प्रातः 05:06 बजे।
एकादशी तिथि समाप्त: 12 अगस्त 2023, सुबह 06:31 बजे।
End Of Feed