Parenting Tips: ज्योतिष और परवरिश में जानिए बच्चों के लालन−पालन की ये जरूरी 10 बातें, कुंडली का ये ज्ञान करेगा मदद

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश को लेकर माता पिता रहते हैं चिंतित। बेटी की कुंडली में यदि मंगल, शुक्र, चंद्र का योग तो भटक सकती है वो। रखें दोस्ताना व्यवहार। बच्चे के गले में पहनाएं रुद्राक्ष की माला। घर में रखेंगे सकारात्मक और सात्विक माहौल तो बच्चे की परवरिश हो सकेगी आदर्श। दस पॉइंट में जानिए कैसे किया जाए बच्चों का लालन पालन।

ज्योतिष और बच्चों की परवरिश।

मुख्य बातें
  • आज की थाेड़ी सावधानी संवार सकती है बच्चे का कल
  • ज्योतिष के उपायों को अपनाते हुए करें बच्चे की परवरिश
  • बच्चे के गले में रुद्राक्ष की माला पहनाने से मिलता है फायदा
बच्चों की परवरिश एक तपस्या है और यह तपस्या हर माता− पिता को करनी ही होती है। फिर भले ही उस तपस्या का स्वरूप और तरीका अलग ही क्यों न हो। हर मां का हृदय अपनी संतान के लिए अलग ही गुलाटियां खाता है तो हर पिता अपने बच्चे को अपने से भी आगे निकलता हुआ देखना चाहता है। आसपास के समाज में लगातार हो रहे बदलाव और बिखराव को देखकर आज माता पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर शंकित हैं। वो हर यत्न करना चाहते हैं। हां बेशक ज्योतिष के उपाय माता पिता की इसमें मदद भी कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं उन प्रमुख उपायों के बारे में जिन्हे आज अपनाकर आप अपने बच्चे का कल सुधार सकते हैं।
संबंधित खबरें
बच्चों की परवरिश से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
संबंधित खबरें
1- अच्छी परवरिश के जरिए बच्चे के भाग्य को बढ़ाया जा सकता है। माता-पिता दोनों मिलकर बच्चे पर ध्यान दें। माता− पिता अपने वात, पित्त और कफ को नियंत्रित करें। अपनी घबराहट नियंत्रण करना सीखें, क्योंकि बच्चे स्पंदन की भाषा समझते हैं। माता−पिता गुस्सा और महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण करना सीखें।
संबंधित खबरें
End Of Feed