Parshuram Chalisa: जय प्रभु परशुराम सुख सागर, जय मुनीश गुण ज्ञान दिवाकर...यहां देखें परशुराम चालीसा के लिरिक्स

Parshuram Chalisa: परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के दिन मनाई जाती है। इस दिन भगवान परशुराम की पूजा की जाती है। अगर इस खास दिन पर आप भगवान परशुराम की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो परशुराम चालीसा का पाठ भी जरूर करें।

Parshuram Chalisa

Parshuram Chalisa Lyrics In Hindi: परशुराम जयंती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। जो हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है। इस साल परशुराम जयंती 10 मई को मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान परशुराम का जन्म त्रेतायुग में भार्गव वंश में हुआ था। मान्यताओं अनुसार भगवान परशुराम की पूजा करने से साहस में वृद्धि होती है। यहां देखिए परशुराम चालीसा के लिरिक्स।

Parshuram Chalisa (परशुराम जयंती)

॥ दोहा ॥

श्री गुरु चरण सरोज छवि,निज मन मन्दिर धारि।

सुमरि गजानन शारदा,गहि आशिष त्रिपुरारि॥

End Of Feed