Parvati Chalisa Lyrics: यहां पढ़ें पार्वती चालीसा, जानिए इसका महत्व और लाभ

Maa Parvati Chalisa: माता पार्वती की विशेष कृपा पाने का सबसे सरल तरीका है मां पार्वती की चालीसा। सावन में इस चालीसा का पाठ करने से आपके सारे काम बनने लगेंगे। यहां देखें पार्वती चालीसा के लिरिक्स।

Parvati Chalisa Lyrics

Parvati Chalisa Lyrics: सावन महीना भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती की पूजा के लिए भी खास होता है। माता पार्वती को उमा, गौरी और भी कई नामों से जाना जाता है। कहते हैं मां पार्वती की अराधना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही भगवान शिव की असीम कृपा भी प्राप्त होती है। अगर आप भी माता पार्वती को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सावन में पार्वती चालीसा का पाठ जरूर करें।

Parvati Chalisa Lyrics In Hindi

॥दोहा॥

जय गिरी तनये दक्षजे शम्भू प्रिये गुणखानि।

गणपति जननी पार्वती अम्बे! शक्ति! भवानि॥

End Of Feed