Parvati Chalisa Hindi Lyrics: माता पार्वती संग भगवान शंकर की परम कृपा पाने के लिए यहां पढ़ें श्री पार्वती चालीसा इन हिंदी

Parvati Chalisa Lyrics in Hindi (पार्वती चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में माता पार्वती उमा, गौरी, शक्ति और प्रेम, सौंदर्य संतान की देवी मानी जाती हैं। इन्हें सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा जाता है। कहते हैं पार्वती माता की विधिवत पूजा करने से भोलेनाथ भी प्रसन्न होते हैं। इनकी असीम कृपा पाने के लिए श्री पार्वती चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ होता है। यहां जानिए श्री पार्वती चालीसा के हिंदी लिरिक्स।

Shri Parvati Chalisa: ब्रह्मा भेद न तुम्हरो पावे पंच बदन नित तुमको ध्यावे के हिंदी लिरिक्स

Parvati Chalisa Lyrics in Hindi (पार्वती चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में माता पार्वती को मातृत्व, शक्ति, प्रेम, सौंदर्य, सद्भाव और संतान की देवी माना जाता है। कहते हैं माता पार्वती स्वभाव से काफी दयालु और अपनी संतानों पर दया दृष्टि बनाए रखने वाली देवी हैं। इनकी पूजा और सच्चे मन से अगर पार्वती चालीसा पाठ कर लिया जाए तो वो अपने भक्तों से हमेशा प्रसन्न रहती हैं। साथ ही साधक के सारे दुख दूर होते हैं और सुहागिनों को अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है। पार्वती माता के चालीसा पाठ करने से स्वयं शंकर भगवान भी प्रसन्न होते हैं और घर परिवार में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। यहां जानिए श्री पार्वती चालीसा लिरिक्स इन हिंदी।

श्री पार्वती चालीसा लिरिक्स इन हिंदी (Shri Parvati Chalisa Lyrics In Hindi)

।।दोहा।।
जय गिरि तनये दक्षजे शंभु प्रिये गुणखानि ।
गणपति जननी पार्वती अम्बे ! शक्ति ! भवानि ।।
End Of Feed