Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता..., यहां पढ़ें पार्वती माता की आरती
Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: सावन के महीने में माता पार्वती की आरती करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस महीने में आप हर रोज शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी आरती करनी चाहिए। यहां पढ़ें पार्वती माता लिरिक्स।
Parvati Ji Ki Aarti
Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू हुआ है। सनातन परंपरा में सावन महीने का खास महत्व है। सावन के महीने में शिव जी के साथ- साथ पार्वती जी की पूजा सच्चे मन से करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती हैं। सावन का महीना भक्ति, जप, तप के लिए बहुत उत्तम माना जाता है। सावन के मास में माता पार्वती की पूजा करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। इसके साथ साधक के सारे बिगड़े काम बनते हैं। यहां पढ़ें माता पार्वती की आरती लिरिक्स।
Parvati Ji Ki Aarti Lyrics (माता पार्वती आरती लिरिक्स)
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
अरिकुल कंटक नासनि,
निज सेवक त्राता,
जगजननी जगदम्बा,
हरिहर गुण गाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सिंह को वहान साजे,
कुंडल है साथा,
देव वधू जस गावत,
नृत्य करत ता था ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सतयुग रूप शील अतिसुंदर,
नाम सती कहलाता,
हेमाचंल घर जन्मी,
सखियाँ संगराता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
शुम्भ निशुम्भ विदारे,
हेमाचंल स्थाता,
सहस्त्र भुजा तनु धरिके,
चक्र लियो हाथा ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सृष्टि रूप तुही है जननी,
शिव संग रंगराता,
नन्दी भृंगी बीन लही,
सारा जग मदमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
देवन अरज करत हम,
चरण ध्यान लाता,
तेरी कृपा रहे तो,
मन नहीं भरमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
मैया जी की आरती,
भक्ति भाव से जो नर गाता,
नित्य सुखी रह करके,
सुख संपत्ति पाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता,
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
24 November 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल समेत पूरा पंचांग यहां देखें
इन चार राशि वालों के जीवन में तबाही मचा देगा शुक्र का मकर राशि में गोचर, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
Shani Gochar 2025: शनि के मीन राशि में गोचर से क्यों घबरा रहे हैं ज्योतिष, क्या तृतीय विश्व युद्ध की है आहट
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Ekadashi 2025: एकादशी व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited