Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: महाशिवरात्रि पर करें पार्वती जी की आरती,यहां देखें लिरिक्स

Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह हुआ था। इस दिन शिव और शक्ति की पूजा करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि पर पार्वती जी की आरती। यहां देखें लिरिक्स हिंदी में।

Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics

Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: इस साल 8 मार्च यानि आज महाशिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है। सनातन धर्म में इस व्रत का बहुत महत्व है। महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त शिव मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो भी साधक सच्चे मन से शिव जी की और माता पार्वती की पूजा करता है। उसकी हर इच्छा पूरी होती है। महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती की आरती करने से साधक के सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। अगर आप भी माता पार्वती का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस दिन माता पार्वती की आरती जरूर करें। यहां देखें माता पार्वती आरती लिरिक्स।

Parvati Ji Ki Aarti Hindi Lyrics (माता पार्वती आरती लिरिक्स)जय पार्वती माता,

जय पार्वती माता

ब्रह्मा सनातन देवी,

शुभ फल की दाता ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

अरिकुल कंटक नासनि,

निज सेवक त्राता,

जगजननी जगदम्बा,

हरिहर गुण गाता ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

सिंह को वहान साजे,

कुंडल है साथा,

देव वधू जस गावत,

नृत्य करत ता था ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

सतयुग रूप शील अतिसुंदर,

नाम सती कहलाता,

हेमाचंल घर जन्मी,

सखियाँ संगराता ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

शुम्भ निशुम्भ विदारे,

हेमाचंल स्थाता,

सहस्त्र भुजा तनु धरिके,

चक्र लियो हाथा ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

सृष्टि रूप तुही है जननी,

शिव संग रंगराता,

नन्दी भृंगी बीन लही,

सारा जग मदमाता ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

देवन अरज करत हम,

चरण ध्यान लाता,

तेरी कृपा रहे तो,

मन नहीं भरमाता ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

मैया जी की आरती,

भक्ति भाव से जो नर गाता,

नित्य सुखी रह करके,

सुख संपत्ति पाता ।

॥ जय पार्वती माता... ॥

जय पार्वती माता,

जय पार्वती माता,

ब्रह्मा सनातन देवी,

शुभ फल की दाता ।

जय पार्वती माता,

जय पार्वती माता

ब्रह्मा सनातन देवी,

शुभ फल की दाता ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें

    संबंधित खबरें

    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत

    Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

    वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

    Follow Us:
    End Of Feed