Parvati Mata Ki Aarti Hindi Lyrics: जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता पार्वती माता, पढ़ें पूरी लिरिक्स

Parvati Mata Ki Aarti Lyrics in Hindi (जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता पार्वती माता की आरती): सनातन धर्म में शिव की अर्धांगिनी पार्वती माता को अत्यंत दयालु माना गया है। ये हमेशा अपनी भक्तों के लिए ढाल बनी रहती हैं। इसलिए पार्वती माता की आराधना का विशेष महत्व है। कहते हैं रोजाना पार्वती माता की पूजा के समय जय पार्वती माता जय पार्वती माता ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता आरती करने से माता बेहद प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर परम कृपा बरसाती हैं। यहां जानिए माता पार्वती की आरती लिरिक्स इन हिंदी।

Sita Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi

Sita Mata Ki Aarti: जय पार्वती माता जय पार्वती माता ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता के हिंदी लिरिक्स

Parvati Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi, Jai Parvati Mata Maiya Jai Parvati Mata Aarti in Hindi: भगवान शिवशंकर की अर्धांगिनी माता पार्वती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। माता पार्वती को शक्ति, प्रेम, सौंदर्य, सद्भाव, और संतान की देवी माना जाता है। पार्वती माता अत्यंत दयालु स्वभाव की हैं और संतानों पर सदैव उनकी दया दृष्टि बनी रहती है। इसके अलावा अगर आप पार्वती माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करना चाहते हैं तो उनकी आरती जरूर उतारनी चाहिए। कहते हैं पार्वती जी की नियमित पूजा-अर्चना करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है। इतना ही नहीं निःसंतान को संतान सुख भी माता पार्वती की कृपा से ही मिलती है। यहां जानिए पार्वती माता की पवित्र आरती की लिरिक्स हिंदी में।

Parvati Chalisa Hindi Lyrics

श्री पार्वती जी की आरती, Parvati Mata Ki Aarti:

जय पार्वती माता, जय पार्वती माता,

ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता ।

अरिकुलपद्म विनासनी जय सेवकत्राता,

जगजीवन जगदंबा हरिहर गुण गाता ।

सिंह का वाहन साजे कुंडल हैं साथा,

देवबंधु जस गावत नृत्य करत ता था ।

सतयुग रूप शील अति सुंदर नाम सती कहलाता,

हेमांचल घर जन्मी सखियन संग राता।

शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्थाता,

सहस्त्र भुज तनु धरिके चक्र लियो हाथा ।

सृष्टि रूप तुही है जननी शिवसंग रंगराता,

नंदी भृंगी बीन लही है हाथन मदमाता।

देवन अरज करत तव चित को लाता,

गावत दे दे ताली मन में रंगराता ।

श्री “ओम” आरती मैया की जो कोई गाता,

सदा सुखी नित रहता सुख सम्पत्ति पाता ।।

माता पार्वती की आरती से लाभ, Parvati Aarti Benefits:

पार्वती माता की आरती करने से भक्तों पर मां की अपार कृपा बरसती है और महिलाओं को सौभाग्यवती का वरदान मिलता है। आरती के पूर्ण प्रभाव से घरों में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। इसके अलावा परिवार में चल रही दुख-दुविधा दूर होते हैं और जीवन में अनुकूलता बनी रहती है। इतना ही नहीं, पार्वती माता की आरती के पुण्य प्रभाव से घर मेंं खुशी और संपन्नता बनी रहती है।

पार्वती आरती का सही समय, Parvati Mata Ki Aarti Time:

पार्वती माता की आरती वैसे तो रोजाना सुबह शाम करना ही चाहिए। लेकिन, रोज रोज आरती कर पाना संभव नहीं तो कम से कम शुक्रवार, जया पार्वती और अहोई अष्टमी व्रत वाले दिन पार्वती माता की आरती जरूर करनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited