Parvati Mata Ki Aarti Hindi Lyrics: जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता पार्वती माता, पढ़ें पूरी लिरिक्स

Parvati Mata Ki Aarti Lyrics in Hindi (जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता पार्वती माता की आरती): सनातन धर्म में शिव की अर्धांगिनी पार्वती माता को अत्यंत दयालु माना गया है। ये हमेशा अपनी भक्तों के लिए ढाल बनी रहती हैं। इसलिए पार्वती माता की आराधना का विशेष महत्व है। कहते हैं रोजाना पार्वती माता की पूजा के समय जय पार्वती माता जय पार्वती माता ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता आरती करने से माता बेहद प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर परम कृपा बरसाती हैं। यहां जानिए माता पार्वती की आरती लिरिक्स इन हिंदी।

Sita Mata Ki Aarti: जय पार्वती माता जय पार्वती माता ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता के हिंदी लिरिक्स

Parvati Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi, Jai Parvati Mata Maiya Jai Parvati Mata Aarti in Hindi: भगवान शिवशंकर की अर्धांगिनी माता पार्वती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। माता पार्वती को शक्ति, प्रेम, सौंदर्य, सद्भाव, और संतान की देवी माना जाता है। पार्वती माता अत्यंत दयालु स्वभाव की हैं और संतानों पर सदैव उनकी दया दृष्टि बनी रहती है। इसके अलावा अगर आप पार्वती माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करना चाहते हैं तो उनकी आरती जरूर उतारनी चाहिए। कहते हैं पार्वती जी की नियमित पूजा-अर्चना करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है। इतना ही नहीं निःसंतान को संतान सुख भी माता पार्वती की कृपा से ही मिलती है। यहां जानिए पार्वती माता की पवित्र आरती की लिरिक्स हिंदी में।

श्री पार्वती जी की आरती, Parvati Mata Ki Aarti:

जय पार्वती माता, जय पार्वती माता,

ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता ।

End Of Feed