Paush Month 2022: भगवान सूर्य का प्रिय माह है पौष, इस महीने सूर्य देव की कृपा के लिए नियमित पढ़ें सूर्य चालीसा

Paush Month 2022: पौष का महीना भगवान सूर्य देव का प्रिय माह है। इस पूरे माह सूर्य नारायण की पूजा-अराधना करने और अर्घ्य देने का विधान है। पौष महीने में जो भक्त सूर्य चालीसा का पाठ करता है उन्हें सूर्यदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

पौष माह में करें सूर्य चालीसा का पाठ, मिलेगा कृपा

मुख्य बातें
  • भगवान सूर्य नारायण का प्रिय महीना होता है पौष
  • पौष माह में सूर्य देव की उपासना करने और अर्घ्य देने का है विधान
  • पौष माह में सूर्य चालीसा का पाठ करने से सभी मनोरथ होते हैं पूरे

Paush Month 2022 Surya Chalisa Path: पौष माह हिंदू पंचांग के अनुसार 10 वां माह होता है। यह महीना सूर्यदेव का प्रिय महीना होता है, इसलिए इस पूरे महीने उनकी विशेष उपासना की जाती है। साथ ही पौष का महीना श्राद्धकर्म और पिंड दान के लिए भी उत्तम होता है। इस साल पौष माह की शुरुआत 9 दिसंबर 2022 से हो चुकी है जोकि 07 जनवरी 2023 तक रहेगी। पौष के महीने में प्रतिदिन सुबह स्नानादि करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने का विधान है। लेकिन इसी के साथ अगर आप पौष के महीने में प्रतदिन सूर्य चालीसा का पाठ करेंगे तो इससे आपके सूर्य नारायण की विशेष कृपा प्राप्त होगी और भगवना की कृपा से आपके सारे मनोरथ पूरे होंगे।
श्री सूर्य चालीसा (Surya Chalisa)
दोहा
कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग।
End Of Feed