Paush Month Vrat Tyohar 2024: पौष महीने में पड़ेंगे ये मुख्य व्रत,त्योहार, यहां देखें पूरी सूची

Paush Month Vrat Tyohar 2024: जल्द ही पौष का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में बहुत से व्रत, त्योहार मनाये जाते हैं। पौष का महीना धार्मिक काम और पितरों की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है। आइए जानते हैं पौष महीने में कौन- कौन से व्रत, त्योहार मनाये जाएंगे। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Paush Month Vrat Tyohar 2024

Paush Month Vrat Tyohar 2024

Paush Month Vrat Tyohar 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष का महीना दसवां महीना होता है। इस महीने का धार्मिक रूप से बहुत अधिक महत्व है। यह महीना मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। पौष माह को पूस माह भी कहा जाता है। पौष माह में पितरों और भगवान सूर्य की पूजा करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि पौष माह में भगवान सूर्य की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस बार पौष माह 27 दिसंबर से शुरू होकर 25 जनवरी को समाप्त होगा। इस माह में सफला एकादशी, संकष्टी चतुर्थी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और पौष अमावस्या जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं। आइए जानते हैं पौष महीने में पड़ने वाले मुख्य व्रत, त्योहार के बारे में। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Paush Month Vrat Tyohar 2024 List ( पौष मास व्रत त्योहार लिस्ट)
30 दिसंबरसंकष्टी गणेश चतुर्थी
01 जनवरीअंग्रेजी नववर्ष का प्रारंभ (नया साल)
03 जनवरीमासिक कृष्ण जन्माष्टमी
04 जनवरीकालाष्टमी
07 जनवरीसफला एकादशी
09 जनवरीप्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि
11 जनवरीपौष अमावस्या
14 जनवरीविनायक चतुर्थी और लोहिड़ी
15 जनवरीमकर संक्रांति
16 जनवरीबिहू और स्कंद षष्ठी
17 जनवरीगुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती
18 जनवरीमासिक दुर्गाष्टमी
20 जनवरीमासिक कार्तिगाई
21 जनवरीतैलंग स्वामी जयन्ती और पुत्रदा एकादशी
22 जनवरीकूर्म द्वादशी
23 जनवरीसुभाष चन्द्र बोस जयंती
23 जनवरीप्रदोष व्रत
25 जनवरीपौष पूर्णिमा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited