Paush Purnima 2025 Upay In Hindi: पौष पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली झोली

Paush Purnima 2025 Upay In Hindi: पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आइए जानें कि पौष पूर्णिमा के दिन किन उपायों को करना चाहिए।

Paush Purnima 2025 Upay In Hindi

Paush Purnima 2025 Upay In Hindi: सनातन धर्म पूर्णिमा की तिथि को सबसे उत्तम तिथियों में से एक माना गया है। ये तिथि गंगा स्नान और दान करने से शुभ मानी जाती है। इसके साथ ही पूर्णिमा तिथि पर माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा भी की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होते हैं, इसलिए इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष से मु्क्ति मिलती है। इस साल पौष पूर्णिमा का व्रत 13 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। शास्त्रों में पौष पूर्णिमा के दिन के लिए खास उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानें इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।

Paush Purnima 2025 Upay In Hindi (पौष पूर्णिमा उपाय)सुख-समृद्धि के लिए

पौष पूर्णिमा के दिन आप तुलसी में कच्चे दूध से अर्घ्य अर्पित करें। ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्न होती हैं। इसके साथ तुलसी का पूजन करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपके घर में सुख, समृद्धि आती है।

मानसिक कष्ट से मुक्ति के लिए

यदि आप किसी भी तरह की मानसिक या शारीरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप पौष पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करें। इस दिन सूर्य को जल चढ़ाने से आपको मानसिक और शारीरिक हर तरह के कष्ट से छुटकारा मिलेगा।

End Of Feed