Paush Purnima 2025 Upay In Hindi: पौष पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली झोली
Paush Purnima 2025 Upay In Hindi: पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आइए जानें कि पौष पूर्णिमा के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Paush Purnima 2025 Upay In Hindi
Paush Purnima 2025 Upay In Hindi: सनातन धर्म पूर्णिमा की तिथि को सबसे उत्तम तिथियों में से एक माना गया है। ये तिथि गंगा स्नान और दान करने से शुभ मानी जाती है। इसके साथ ही पूर्णिमा तिथि पर माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा भी की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होते हैं, इसलिए इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष से मु्क्ति मिलती है। इस साल पौष पूर्णिमा का व्रत 13 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। शास्त्रों में पौष पूर्णिमा के दिन के लिए खास उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानें इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Paush Purnima 2025 Upay In Hindi (पौष पूर्णिमा उपाय)सुख-समृद्धि के लिए
पौष पूर्णिमा के दिन आप तुलसी में कच्चे दूध से अर्घ्य अर्पित करें। ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्न होती हैं। इसके साथ तुलसी का पूजन करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपके घर में सुख, समृद्धि आती है।
मानसिक कष्ट से मुक्ति के लिए
यदि आप किसी भी तरह की मानसिक या शारीरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप पौष पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करें। इस दिन सूर्य को जल चढ़ाने से आपको मानसिक और शारीरिक हर तरह के कष्ट से छुटकारा मिलेगा।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस संध्या के समय में मां लक्ष्मी और चंद्र देव को खीर का भोग लगाना चाहिए। इसका भोग लगाने से आपको आर्थिक तंगी से जल्द छुटकारा मिलेगा और आपके धन- धान्य में वृद्धि होगी।
धन में वृद्धि के लिए
पौष पूर्णिमा के दिन आप पूजा के समय मां लक्ष्मी को हल्दी जरूर अर्पित करें। उसके बाद उस हल्दी को एक कागज में रखकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी और पैसों से भंडार भरा रहेगा।
Paush Purnima Date And Time 2025 (पौष पूर्णिमा डेट और टाइम 2025)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पौष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजकर 3 मिनट पर हो रही है और इसका समापन 14 जनवरी 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 56 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को पड़ेगी। इसी दिन महाकुंभ की शुरुआत भी होगी। इस दिन शाम के 5.04 पर चंद्रोदय होगा। इस समय में चंद्रमा की पूजा की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
जयंती झा author
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited