Paush Putrada Ekadashi Upay 2025: संतान प्राप्ति के लिए पौष पुत्रदा एकादशी के दिन करें ये उपाय, भर जाएगी खाली झोली

Paush Putrada Ekadashi Upay 2025: पौष मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के लिए खास माना जाता है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानें पौष पुत्रदा एकादशी के उपायों के बारे में।

Paush Putrada Ekadashi Upay 2025

Paush Putrada Ekadashi Upay 2025: पौष मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत हर साल पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। साल 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। ये एकादशी साल की पहली एकादशी होगी। पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के लिए उत्तम व्रत माना जाता है। इस दिन एकादशी का व्रत करने से और पूरे विधि- विधान से भगवान श्री हरि की पूजा करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सुख और समृद्धि के लिए भी ये व्रत शुभ फलदायी माना जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ खास उपायों को करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। आइए जानें पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के उपाय के बारे में।

Paush Putrada Ekadashi Upay 2025 (पौष पुत्रदा एकादशी उपाय)

संतान गोपाल मंत्र का जाप

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन संतान प्राप्ति के लिए संतान गोपाल मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके साथ ही पंचोपचार विधि से कृष्ण जी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही ऐसा करने साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है।

सुख-सौभाग्य में वृद्धि

संतान के सुख और सौभाग्य के लिए पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और इसके साथ ही सौभाग्य बीसा यंत्र लेकर अपने संतान को देना चाहिए और उस यंत्र घर के मंदिर में रखना चाहिए।

End Of Feed