Pausha Putrada Ekadashi 2023 Date, Muhurat: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत से होगी 2023 की शुरूआत, नोट करें डेट और मुहूर्त

Pausha Putrada Ekadashi 2023 Date, Time, Puja Muhurat (पौष पुत्रदा एकादशी कब है 2023): पौष पुत्रदा एकादशी व्रत को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। ऐसा माना जाता है कि व्रत रखने से संतान की हर संकट में रक्षा होती है। यहां जानें कब है जनवरी 2023 में पौष पुत्रदा एकादशी व्रत।

Pausha Putrada Ekadashi 2023 Date, Puja Muhurat: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का एक खास महत्व है। शास्त्रों के मुताबिक एकादशी को सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। नए साल यानी 2023 की पहली एकादशी का व्रत जनवरी के पहले हफ्ते में ही है। इस एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी या वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं, इसकी तारीख और शुभ मुहूर्त की डिटेल।
हिंदू पंचांग के मुताबिक पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 1 जनवरी 2023 को रात 07 बजकर 11 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं, 2 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 23 मिनट पर इसका समापन होगा। इस तरह उदयातिथि के मुताबिक 2 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत मनाई जाएगी। वहीं पुत्रदा एकादशी का पारण 3 जनवरी की सुबह किया जाएगा।
End Of Feed