सावन के पहले सोमवार की पूजन सामग्री और विधि स्टेप बाय स्टेप यहां जानिए

Sawan Somwar Vrat Puja Samagri And Vidhi in Hindi: सावन का पहला सोमवार (First Sawan Somvar Vrat) 10 जुलाई को पड़ा है। मान्यता है इस व्रत को करने से व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते हैं। यहां जानिए सावन सोमवार की पूजा सामग्री (Sawan Somvar Puja Samagri), व्रत विधि, महत्व और फायदे।

sawan somvar puja vidhi

सावन सोमवार पूजा विधि और मुहूर्त

Sawan Somwar Puja Samagri: सावन का पवित्र महीना जितना खास होता है उससे कई गुना अधिक महत्व इसके सोमवार का माना गया है। श्रावण सोमवार (Shravan Somvar 2023) के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना से विशेष लाभ प्राप्त होता है। कई लोग इस सावन सोमवार व्रत (Sawan Somwar Vrat) भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार सावन के सोमवार के व्रत करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार (Pehla Sawan Somvar 2023) पड़ रहा है। जानिए सावन सोमवार व्रत की पूजा सामग्री (Sawan Somvar Puja Kaise Karen) और विधि विस्तार से यहां।

Sawan Somvar Puja Vidhi, Vrat Katha in Hindi: Read Here

सावन सोमवार पूजा की सामग्री (Sawan Somvar Puja Samagri In Hindi)

सावन सोमवार में शिव भगवान की पूजा के लिए चाहिए- कच्चा दूध, गंगाजल, दही, घी, चंदन, बेलपत्र, अक्षत, भस्म, रुद्राक्ष, शहद, भांग, धतूरा, शक्कर, लौंग, इलायची, फल, केसर, शमी पत्र, पान, सुपारी, इत्र, पंचमेवा, काला तिल, कपूर, धूप, दीप, शिव के प्रिय फूल (हरसिंगार, आक, कनेर), सोमवार व्रत कथा पुस्तक।

सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somvar Puja Vidhi)

  • सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
  • इसके बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
  • भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और दूध जरूर चढ़ाएं।
  • शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं।
  • इसके बाद शिवलिंग को धतूरा, भांग, आलू, चन्दन, चावल अर्पित करें।
  • भगवान शिव को मीठी चीज का भोग लगायें।
  • सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें।
  • शिव चालीसा का पाठ करें और शिव जी के मंत्रों का जाप करें।
  • इसके बाद शिव जी की आरती करें।
  • पूजा पूरी करने के बाद प्रसाद सभी में बांट दें।

सावन सोमवार व्रत के फायदे (Sawan Somvar Vrat Benefits)

  • विवाहित स्त्री-पुरुष अगर सावन सोमवार का व्रत रखते हैं तो उन्हें अपने वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से निजात मिल सकता है।
  • सावन सोमवार का व्रत रखने से अचानक होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
  • अगर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो सोमवार के दिन व्रत रखने से आपको लाभ मिलेगा।
  • संतान सुख की प्राप्ति के लिए भी ये व्रत फलदायी माना जाता है।

सावन सोमवार व्रत का महत्व (Sawan Somvar Vrat Significance)

सावन सोमवार व्रत करने से भगवान शंकर के साथ-साथ शनिदेव और चंद्र देव की भी कृपा प्राप्त होती है। यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष या फिर सर्प दोष है तो इस व्रत को करने से आपके सभी दोष समाप्त हो जाएंगे। इसके अलावा भी कई प्रकार के दोषों से मुक्ति पाने के लिए भी सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व माना गया है।

First Sawan Somwar Wishes In Hindi

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited