पितृ पक्ष में नियमित करें पितृ स्तोत्र का पाठ, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कभी कमी

Pitru Stotra Lyrics (पितृ स्तोत्र pdf): मान्यताओं अनुसार पितृ स्तोत्र का नियम पूर्वक पाठ करने से घर परिवार में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही परिवार में कभी भी लड़ाई झगड़ा नहीं होता। चलिए जानते हैं पितृ स्तोत्र के लिरिक्स।

Pitru Stotra Lyrics In Hindi

Pitru Stotra Lyrics (पितृ स्तोत्र pdf): पितृ स्तोत्र पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। विशेष रूप से पितृ पक्ष में पितृ स्त्रोत का पाठ करना सबसे ज्यादा फलदायी माना जाता है। कहते हैं इसके पाठ से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर में सुख समृद्धि आती है। जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है उन्हें तो नियमित रूप से इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। अगर रोजाना इस स्त्रोत का पाठ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम चतुर्दशी और अमावस्या के दिन तो जरूर ही इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। चलिए जानते हैं पितृ स्तोत्र पाठ के लिरिक्स, फायदे और इसके पढ़ने का तरीका।

पितृ स्तोत्र (Pitru Stotra)

अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम् ।
नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम् ॥
End Of Feed