होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Year Ender 2024: इस साल इन दो पुजारियों ने बटोरी सुर्खियां, एक की सच हुई भविष्‍यवाणी, दूसरे बने सबसे कम उम्र के पुजारी

Ram Mandir Key Highlights 2024 in Hindi (राम मंदिर की हाईलाइट्स 2024 हिंदी में): 22 जनवरी 2024 में हुई अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ने अयोध्या की पृष्ठ भूमि को ही बदल दिया। भगवान राम की नगरी अयोध्या को नया रूप देने में बहुत से महापुरुषों का नाम है। यहां के दो पुजा‍री भी लगातार चर्चा में रहे। जानें इनके बारे में।

2024 ke charchit pujari, राम मंदिर की हाईलाइट्स 2024 हिंदी में2024 ke charchit pujari, राम मंदिर की हाईलाइट्स 2024 हिंदी में2024 ke charchit pujari, राम मंदिर की हाईलाइट्स 2024 हिंदी में

इस साल इन दो पुजारियों ने बटोरी सुर्खियां

Ram Mandir Key Highlights 2024 in Hindi (राम मंदिर की हाईलाइट्स 2024 हिंदी में): साल 2024 में जहां अयोध्‍या में राम लला के दर्शन को भक्‍त उमड़े तो वहीं यहां के दो पुजारियों की भी पूरे साल भर चर्चा होती रही। अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को धूम-धाम से हुई थी। मंदिर के परिसर के भगवान की मूर्ति के साथ मंदिर के पुजारी का भी चयन काफी ज्यादा रोचक रहा। जानते हैं यहां के दो पुजारियों के बारे में ।

Who is Acharya Satyendra Das (आचार्य सत्येंद्र दास कौन हैं)

आचार्य सत्येंद्र दास पिछले 31-32 वर्षों से अयोध्या के पुजारी हैं और रामलला की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर के संघर्ष से लेकर उसके निर्माण तक का वो दौर बेहद ही करीबी से देखा है जो शायद ही बहुत कम लोगों ने देखा होगा। ऐसे में आज भी राम मंदिर ट्रस्ट ने इनके पद में किसी भी तरह का बदलाव न करते हुए इन्हें आज भी रामलला के दरबार का मुख्य पुजारी का कार्य द‍िया हुआ है।

आचार्य सत्येंद्र दास की भविष्यवाणी: लोकसभा चुनाव के दौरान आचार्य सत्येंद्र दास एक भविष्यवाणी की थी कि 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अंत में इनकी बात सच हुई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार चुने गए। अपनी इस भविष्यवाणी को लेकर आचार्य सत्येंद्र दास सुर्खियों में बने रहे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज